×

उरी आतंकी हमले में UP के 4 जवान शहीद, CM अखिलेश देंगे 20 लाख

By
Published on: 19 Sept 2016 10:23 AM IST
उरी आतंकी हमले में UP के 4 जवान शहीद, CM अखिलेश देंगे 20 लाख
X

श्रीनगर: उरी सेक्टर में सेना के हेडक्वॉर्टर पर रविवार को हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए। इसमें से 4 जवान यूपी के भी थे। सीएम अखिलेश ने शहीदों के परिवार को आर्थिक मदद के लिए 20-20 लाख रुपए देने के लिए कहा है। आतंकियों ने सुबह 5:30 बजे आत्मघाती हमला किया था। सेना और आतंकियों के बीच कई घंटों तक फायरिंग हुई जिसमें कुल 17 जवान शहीद हो गए और 4 आतंकवादी मारे गए। यूपी में मातम छाया हुआ है। हर शहीद की मां पीएम मोदी से शहीदों की शहादत का जवाब मांग रही है।

यह भी पढ़ें... उरी में 17 जवान शहीद, DGMO बोले- जैश-ए-मोहम्मद के थे मारे गए चारों आतंकी

यूपी के ये हैं चार जवान

-घूरापली संतकबीर नगर से जवान गनेश शंकर शहीद हो गए हैं।

-बलिया से लांस नायक आरके यादव शहीद हुए हैं।

-गाजीपुर से हरिन्दर यादव शहीद हुए हैं।

-जौनपुर से राजेश केआर सिंह शहीद हो गए हैं।

संतकबीरनगर में शहीद हुए जवान गणेश शंकर

-आतंकी हमले में संतकबीरनगर यूपी के मारे गए सिपाही गणेश शंकर के घर पर भीड़ लगी हुई है।

-मृतक गणेश शंकर बीएसएफ में उरी में तैनात थे।

-उनकी 22 अगस्त को बंगाल से उरी में तैनाती हुई थी।

-एक हफ्ते पहले परिवारजनों से मृतक सिपाही गणेश शंकर की बात हुई थी।

-पूरा परिवार गम में डूबा है।

-मृतक जवान के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी हैं 2 लड़कियां और एक लड़का है।

एसएसपी राम लाल वर्मा ने newstrack को बताया

-शहीद गणेश शंकर मेंहदावल थाना क्षेत्र के घूरापाली, संतकबीरनगर के रहने वाले थे।

-शहीद गणेश शंकर का परिवार पिपिगंज गोरखपुर में किराए के मकान में रहता है।

-जानकारी के मुताबिक शहीद का अंतिम संस्कार उनके पैत्रक निवास घूरापाली में होगा।

जल्‍द पढ़ें और अपडेट...



Next Story