×

अमेरिका: संदिग्ध गैस विस्फोटों के बाद 1 की मौत , बचाव कार्य जारी

Manali Rastogi
Published on: 14 Sept 2018 8:20 AM IST
अमेरिका: संदिग्ध गैस विस्फोटों के बाद 1 की मौत , बचाव कार्य जारी
X

वाशिंगटन: अमेरिका के तीन कस्बों में संदिग्ध गैस विस्फोटों और आग लगने की घटना में करीब 40 घर और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। सीएनएन के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि गैस सेवा संबंधित किसी समस्या के चलते हो सकता है कि गुरुवार अपराह्न लॉरेंस, एंडोवर और नॉर्थ एंडोवर में ये कई विस्फोट हुए हों।

मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि आग की चपेट में दर्जनों ब्लॉक आ गए। अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार शाम तक सभी गैस लाइन बंद नहीं किए गए थे। एंडोवर के फायर रेस्कयू के प्रमुख बी. मैंसफील्ड ने पत्रकारों से कहा, "यह एक भयावह घटना रही।"

उन्होंने कहा, "अग्निशमन सेवा में काम करते मुझे लगभग 39 साल हो गए हैं और पूरे करियर में इस तरह की घटना मैंने कभी नहीं देखी।" नुकसान कितना हुआ है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। कस्बे के अधिकारियों ने बताया कि दमकलकर्मियों ने करीब 35 अग्निशामकों से आग को काबू में करने की कोशिश की।

स्टेट पुलिस ने गुरुवार शाम को कहा कि अधिकारियों ने आपात स्थिति के चलते तीन कस्बों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी, इससे करीब 18,000 ग्राहक प्रभावित हुए।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story