×

PAK के खिलाफ पठानकोट हमले में US ने सौंपे NIA को 1000 पन्ने के डोजियर

By
Published on: 30 July 2016 5:56 AM GMT
PAK के खिलाफ पठानकोट हमले में US ने सौंपे NIA को 1000 पन्ने के डोजियर
X

इस्लामाबादः पठानकोट हमले में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ अहम सबूत मिले हैं। अमेरिका ने 1000 पन्ने का डोजियर पठानकोट हमले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपा है। हमले को लेकर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना कासिफ जान द्वारा फिदाइनों से की हुई बातचीत इस डोजियर में रिकॉर्ड है। इसे 2008 में हुए मुंबई हमले की ही तरह देखा जा रहा है, क्योंकि उस समय आतंकियों ने करांची से हमले की साजिश की थी।

ये भी पढ़ें...पठानकोट हमलाः अजहर मसूद समेत सभी आतंकियों को ISI ने किया अंडरग्राउंड

एनआईए कर रही है सबूतों की जांच

एनआईए अधिकारी अमेरिका द्वारा दिए गए सबूतों की जांच कर रहें हैं। म्यूचुअल लीगल असिस्टेंट ट्रीटी के तहत अमेरिका ने एनआईए को कई अहम जानकारियां सौंपी है। उनके मुताबिक कासिम जान वॉट्सएप के अलावा फेसबूक पर भी एक्टिव था। उसका अकाउंट उसी नबंर से जुड़ा है जिससे एसपी सलविंदर सिंह को किडनैप करते समय कॉल किया गया था।

Next Story