×

VIDEO: मालवाहक पोत से अमेरिकी युद्धपोत की टक्कर में 1 घायल, 7 लापता

suman
Published on: 17 Jun 2017 9:49 AM IST
VIDEO: मालवाहक पोत से अमेरिकी युद्धपोत  की टक्कर में 1 घायल, 7 लापता
X

वाशिंगटन: अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत की शनिवार को एक मालवाहक पोत से टक्कर हो गई। इस घटना में चालक दल का एक सदस्य घायल है जबकि सात लापता बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने नौसेना के हवाले से बताया कि मिसाइल निर्देशित विध्वंसक 'यूएसस फिट्जगेराल्ड' और फिलीपींस के विमान एसीएक्स क्रिस्टल की जापान के योकोसुका में रात लगभग रात लगभग 2.30 बजे एक-दूसरे से टक्कर हो गई।

आगे...

अमेरिका के 7वें बेड़े ने जारी बयान में कहा, "अमेरिकी नौसेना ने जापानी तटरक्षकबल से सहयोग का आग्रह किया है। टक्कर से हुए नुकसान का पता नहीं चल पाया है।" अधिकारियों का कहना है कि नौसेना, जापानी तटरक्षक बल के साथ मिलकर बचाव कार्यो में लगी है। हेलीकॉप्टर से एक घायल नौसैनिक को सुरक्षित निकाला गया है।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story