TRENDING TAGS :
पहले चरण का नामांकन पूरा, विधानसभा में प्रवेश के लिए लाइन में हैं 7वीं-8वीं पास प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश में 17 वीं विधानसभा के लिए 7वीं-8वीं पास प्रत्याशी लाइन में हैं। यह खुलासा नामांकन के दौरान शपथ पत्र में दर्ज शैक्षिक योग्यता दर्ज करने से हुआ है। हालांकि, कुछ प्रत्याशियों ने तो अपनी शैक्षिक योग्यता का ब्यौरा ही नही दिया है।
मेरठ: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का काम पूरा हो चुका है। नामांकन के दौरान सामने आई प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता चौकाने वाली है। 28 प्रत्याशियों में केवल 9 प्रत्याशी ही स्नातक या उससे अधिक शिक्षित हैं।
बस! इतनी है शैक्षिक योग्यता
-उत्तर प्रदेश में 17 वीं विधानसभा के लिए 7वीं-8वीं पास प्रत्याशी लाइन में हैं।
-यह खुलासा नामांकन के दौरान शपथ पत्र में दर्ज शैक्षिक योग्यता से हुआ है।
-हालांकि, कुछ प्रत्याशियों ने तो अपनी शैक्षिक योग्यता का ब्यौरा ही नही दिया है।
बीजेपी के प्रत्याशी
-दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी सोमेंद्र तोमर एमए, एमफिल, पीएचडी हैं।
-पार्टी के शहर प्रत्याशी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी बीएससी, बीएएमएस हैं।
-दो स्नातक प्रत्याशियों के अलावा सरधना से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर संगीत सोम 12वीं पास हैं।
-हस्तिनापुर से बीजेपी प्रत्याशी दिनेश खटीक 9वीं पास हैं।
-किठौर सीट से पार्टी प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी 10वीं पास हैं।
सपा के प्रत्याशी
-समाजवादी पार्टी के किठौर प्रत्याशी शाहिद मंजूर एमए, एलएलबी हैं।
-सिवालखास से गुलाम मौहम्मद एमए, बीएड और एलएलबी हैं।
-सरधना से सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान भी स्नातक हैं।
-इन तीन प्रत्याशियों के बाद हस्तिनापुर सीट से सपा प्रत्याशी प्रभुदयाल वाल्मीकि 9वीं पास हैं।
-शहर सीट से पार्टी प्रत्याशी रफीक अंसारी 8वीं पास है।
कांग्रेस के प्रत्याशी
-कांग्रेस से दक्षिण सीट के प्रत्याशी आजाद सैफी 12 वीं पास हैं।
-जबकि, कैंट विधानसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रमेश धींगडा 10 वीं पास हैं।
लोकदल के प्रत्याशी
-लोकदल के शहर से प्रत्याशी डॉ ज्ञानेंद्र शर्मा एमए, एमफिल, पीएचडी हैं।
-कैंट प्रत्याशी संजीव धामा भी एमए, एलएलबी हैं।
-इसके बाद किठौर से लोकदल प्रत्याशी मतलूब गौड 9वीं पास हैं।
-सिवालखास से पार्टी प्रत्याशी यशवीर सिंह 12वीं पास हैं।
-मेरठ की दक्षिण विधानसभा सीट से प्रत्याशी पप्पू गुर्जर 10 वीं पास हैं।
-पार्टी ने सरधना से वकील चौधरी को प्रत्याशी बनाया है, जो 8वीं पास हैं।
-हस्तिनापुर विधानसभा सीट से लोकदल प्रत्याशी कुसुम 7वीं पास हैं।
बसपा के प्रत्याशी
-बहुजन समाज पार्टी के कैंट प्रत्याशी सतेंद्र सोलंकी बीएससी हैं।
-किठौर से बसपा प्रत्याशी गजराज आईटीआई हैं।
-पार्टी ने हस्तिनापुर से योगेश वर्मा को उतारा है, जो 10वीं पास हैं।
-बसपा के शहर सीट से प्रत्याशी पंकज जौली 10वीं पास हैं।
-सरधना से पार्टी प्रत्याशी इमरान कुरैशी भी 10वीं पास हैं।
-सिवालखास सीट से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार नदीम चौहान 10वीं पास हैं।
-दक्षिण सीट से बसपा के टिकट पर पहले भी जीत चुके प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी और बीजेपी के कैंट प्रत्याशी सत्यप्रकाश अग्रवाल का शैक्षिक बयौरा उपलब्ध नही है।