TRENDING TAGS :
बोले CM योगी- अयोध्या के साथ भेदभाव करने वालों को माफी नहीं
अयोध्या : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि पिछली सरकारों ने अयोध्या के गौरव के साथ खिलवाड़ किया। लेकिन, अब ऐसा नही होगा। उन्होंने साफ कहा कि वर्तमान सरकार अयोध्या को उसका गौरव वापस दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। अयोध्या भगवान राम की जन्म भूमि है, जिन लोगों ने आपकी पहचान के साथ भेदभाव किया हो उसे माफी नहीं मिलेगी।
निकाय चुनाव के तहत एक जनसभा को संबोधित करने अयोध्या पहुंचे योगी ने यह बातें कही। योगी ने कहा, "पिछली सरकारों ने अयोध्या के साथ भेदभाव किया। इसके गौरव को छुपाने की कोशिश की गई। लेकिन, हमारी सरकार बनने के बाद अयोध्या और मथुरा को नगर निगम का दर्जा दिया गया।"
उन्होंने कहा कि अयोध्या को नगर निगम का दर्जा देने की वजह से ही आज सभी लोग यहां वोट मांगने आ रहे हैं। हमारा यहां आना सपा और बसपा को अच्छा नहीं लगता। लेकिन, यहां के गौरव को वापस दिलाने के लिए सरकार कई योजनाएं लेकर आ रही है।
योगी ने कहा कि सरकार यहां पर बिजली, पानी और सड़क की सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास करेगी। भगवान राम के बिना देश में कोई काम नहीं हो सकता क्योंकि वह हमारी आस्था के प्रतीक हैं। राम भारत की पूरी आस्था का केंद्र बिंदू हैं। उन्होंने कहा कि राममंदिर मुद्दे पर हर तरह के प्रयास का स्वागत करते हैं।
गौरतलब है कि योगी के प्रचार का कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होकर 27 नवंबर तक चलेगा। इनमें कई सभाओं में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ महेन्द्र नाथ पांडे भी साथ रहेंगे। तीन चरणों में होने वाले निकाय चुनावों में सीएम चरणों के मुताबिक होने वाले मतदान की तारीखों के आधार पर चुनावी सभाएं करेंगे।
और क्या बोले सीएम योगी ?
-नगर निकाय इकाइयों में स्ट्रीट लाइट नहीं जलती थी। पहले सफाई नहीं होती थी।
-पहले दिन में भी स्ट्रीट लाइट जलती थी लेकिन रात में नहीं, अब दिन में नहीं रात में जलती है।
-सड़कों पर घूमने वाले गौवंश को पालन करने के लिए हर नगर निगम में व्यवस्था की जाएगी।
-नगर निकाय के अंदर जो भी गरीब लोग हैं, जिनके पास आवास नहीं है, उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाएगा।
-ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवाज योजना के तहत 1 लाख 20 हजार रुपये उपलब्ध कार रहे हैं वहीं शहरी क्षेत्रों के लिए 2.5 लाख दिया जा रहा है।
-हम फेरी नीति के अंतर्गत सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त कराएंगे, किसी को भी उजाड़ेंगे नहीं।
-अयोध्या ने दुनिया को दीपावली का पर्व दिया, लेकिन दीपावली अयोध्या में ही खत्म हो गयी थी, हमने फिर से इसे शुरू किया और इसे एक नई ऊंचाई दी।
क्या बोली यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय?
-सपनों का नगर बनाने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों को विजय श्री का आशीर्वाद दें।
-अयोध्या और मथुरा को नगर निगम के रूप में पहचान देने के लिए सीएम योगी को बहुत-बहुत बधाई।
-सीएम योगी ने सरकार में आते ही किसानों के हित में कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं।
-सीएम योगी शासन में प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ हुआ।
-बीजेपी अयोध्या को आपके सपनों का अयोध्या बना कर देगी, यही हमारा संकल्प है।
-पीएम मोदी की सरकार जो काम कर रही है उसे दुनिया सलाम कर रही है।
-सीएम योगी की सरकार ने पहले दिन से संकल्प पत्र के अनुरुप काम करना शुरू कर दिया।
-ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
-हम 27 सूत्रीय संकल्प के साथ इस चुनाव में हैं, हम इस संकल्प को पूरा करेंगे।