TRENDING TAGS :
CM अखिलेश बोले- PM एक बार में परीक्षा पास नहीं कर पाए, इसलिए बार-बार रोड शो कर रहे
चंदौली/सोनभद्र: यूपी विधानसभा चुनाव छः चरण गुजरने के बाद अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने चंदौली के बाद सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज-घोरावल में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जमकर हमला बोला।
अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी वाले बोलते हैं कि हमें करंट लगेगा। मैं बताना चाहता हूं की बीजेपी वाले यहां (राबर्टसगंज) की भीड़ देख लें तो उन्हें हाई वोल्टेज वाला शॉक लगेगा।' इस दौरान सीएम अखिलेश यादव ने पीएम मोदी की वाराणसी में होने वाले रोड शो पर व्यंग किया। कहा, 'पीएम एक बार में परीक्षा पास नहीं कर पाए, इसलिए बार-बार रोड शो कर रहे हैं।'
चंदौली में पीएम को बहस की दी चुनौती
इससे पहले अखिलेश यादव ने चंदौली में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां भी उनके निशाने पर पीएम मोदी ही रहे। अखिलेश बोले। उन्होंने तो कुछ किया नहीं और हमसे हिसाब मांगते हैं। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को बहस की चुनौती दी।
बीजेपी वाले काम पर बहस से भाग रहे
अखिलेश यादव ने एक बार फिर बीजेपी को 'काम के हिसाब' पर एक बार फिर घेरा। कहा, 'बीजेपी वाले न तो तीन साल का हिसाब दे रहे हैं और ना ही मुझसे पांच साल का हिसाब ले रहे हैं। हमने कहा, आओ काम पर बहस करते हैं तो उससे भी वो पीछे हट रहे हैं।' सीएम ने बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया।
काम करेंगे तब तो आएंगे पीएम
जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सोनभद्र के लोगों से पूछा, कि 'क्या आपके यहां प्रधानमंत्री जी आए। वो कैसे आएंगे। आपके लिए कुछ करेंगे तब तो आएंगे। हमने यहां पानी, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं को पहले से और बेहतर किया है।'
पीएम को हार नजर आ रही है
पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, 'वो अब तक विदेश घूमते रहे, अब जाकर काशी की याद आई है। पीएम मोदी हताश हो गए हैं। उन्हें अपनी हार नजर आ रही है। उनका कोई भी दांव काम नहीं आया।'