TRENDING TAGS :
UP: CM योगी, दिनेश शर्मा, केशव मौर्य और स्वतंत्र देव निर्विरोध MLC चुने गए
लखनऊ: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा दिनेश शर्मा विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इन तीनों के अलावा स्वतंत्र देव सिंह भी एमएलसी के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं। बता दें, कि विपक्षी पार्टियों ने सभी बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था।
ये भी पढ़ें ...UP: PM मोदी के जन्मदिन पर रविवार को खुले रहेंगे सभी प्राइमरी स्कूल
गौरतलब है, कि यूपी सरकार में सीएम आदित्यनाथ के अलावा चार मंत्री ऐसे थे, जो ना तो विधानसभा के सदस्य थे और ना ही विधान परिषद के। इन सभी चेहरों को मंत्री पद पर बनने रहने के लिए 6 महीने के भीतर किसी भी सदन का सदस्य होना आवश्यक था। इन मंत्रियों के 19 सितंबर को 6 महीने पूरे हो रहे थे। इस समय सीमा से पहले इन्हें सदन का सदस्य बनना जरूरी था।
ये भी पढ़ें ...DDU पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, किया कमेटी हॉल का उद्घाटन
चुनाव आयोग ने पांच सीटों के बजाए चार सीटों पर चुनाव कराने का फैसला लिया था। जयवीर सिंह के कार्यकाल का एक साल से कम समय बचे होने पर मना कर दिया था, लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने दोबारा अधिसूचना जारी कर रिक्त हुई जयवीर सिंह की सीट पर चुनाव कराने फैसला किया। इससे बीजेपी के सभी सदस्यों की राह आसान हो गई।