×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP: CM योगी, दिनेश शर्मा, केशव मौर्य और स्वतंत्र देव निर्विरोध MLC चुने गए

aman
By aman
Published on: 8 Sept 2017 5:00 PM IST
UP: CM योगी, दिनेश शर्मा, केशव मौर्य और स्वतंत्र देव निर्विरोध MLC चुने गए
X
UP: CM योगी, डिप्टी CM दिनेश शर्मा, केशव मौर्य और स्वतंत्र देव MLC चुने गए

लखनऊ: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तथा दिनेश शर्मा विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं। इन तीनों के अलावा स्वतंत्र देव सिंह भी एमएलसी के रूप में निर्विरोध चुने गए हैं। बता दें, कि विपक्षी पार्टियों ने सभी बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारा था।

ये भी पढ़ें ...UP: PM मोदी के जन्मदिन पर रविवार को खुले रहेंगे सभी प्राइमरी स्कूल

गौरतलब है, कि यूपी सरकार में सीएम आदित्यनाथ के अलावा चार मंत्री ऐसे थे, जो ना तो विधानसभा के सदस्य थे और ना ही विधान परिषद के। इन सभी चेहरों को मंत्री पद पर बनने रहने के लिए 6 महीने के भीतर किसी भी सदन का सदस्य होना आवश्यक था। इन मंत्रियों के 19 सितंबर को 6 महीने पूरे हो रहे थे। इस समय सीमा से पहले इन्हें सदन का सदस्य बनना जरूरी था।

ये भी पढ़ें ...DDU पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, किया कमेटी हॉल का उद्घाटन

चुनाव आयोग ने पांच सीटों के बजाए चार सीटों पर चुनाव कराने का फैसला लिया था। जयवीर सिंह के कार्यकाल का एक साल से कम समय बचे होने पर मना कर दिया था, लेकिन बाद में चुनाव आयोग ने दोबारा अधिसूचना जारी कर रिक्त हुई जयवीर सिंह की सीट पर चुनाव कराने फैसला किया। इससे बीजेपी के सभी सदस्यों की राह आसान हो गई।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story