TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO:खुले में शौच करने वालों पर DM ने बरसाए फूल,गंदगी पर डलवाई मिट्टी

Newstrack
Published on: 16 March 2016 2:53 PM IST
VIDEO:खुले में शौच करने वालों पर DM ने बरसाए फूल,गंदगी पर डलवाई मिट्टी
X

कौशांबी: बुधवार सुबह स्वच्छता अभियान का गजब नजारा देखने को मिला। डीएम अखंड प्रताप सिंह ने वह काम किया जो शायद किसी ने सोचा भी नहीं था। सुबह-सुबह डीएम स्वच्छता अभियान से जुड़े कर्मचारियों के साथ मुख्यालय से सटे बबुरा गांव पहुंच गए। यहां खुले में शौच कर रहे लोगों के ऊपर फूल बरसाए और उन्हें स्वच्छता मिशन की धज्जियां नहीं उड़ाने का अल्टीमेटम दिया। उन्होनें ग्रामीणों को शपथ दिलाई कि अब वह खुले में शौच नहीं करेंगे।

खुले में शौच करते बुजुर्ग के सामने खड़े हो गए डीएम

-मैदान में रोज की तरह बैठे एक बुर्जुग शौच कर रहे थे।

-स्वच्छता अभियान से बेफिक्र इस बुजुर्ग को अचानक कुछ बच्चे सीटी बजाते हुए आते दिखे।

-बुजुर्ग ने इसे शरारत समझा।थोड़ी ही देर में बच्चों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।

-मौके पर डीएम अखंड प्रताप सिंह भी बुजुर्ग के सामने आकर खड़े हो गए।

-बुजुर्ग ने डीएम को नहीं पहचाना, लेकिन बच्चों ने सबकुछ बता दिया।

डीएम ने कराया गलतियों का एहसास

-बुजुर्ग ने डीएम को हाथ जोड़कर को नमस्कार किया, बदले में डीएम ने भी हाथ जोड़ा।

-डीएम ने बुजुर्ग को स्वच्छता अभियान से जुड़ी बाते बताईं।

-उस वक्त बुजुर्ग के कंपकंपाते हाथ जुड़े के जुड़े रह गए और चेहरा शर्मिंदगी से झुक गया।

-होठों पर सिर्फ गलतियों का अहसास था।

-ऐसी फजीहत सिर्फ बुजुर्ग को ही नहीं बल्कि, खुले में शौच कर रहे बंबुरा गांव के कई लोगों की हुई।

गंदगी को करवाया साफ

-डीएम ने नई दुल्हन से लेकर गांव की तमाम युवतियों और महिलाओं को अपने महिला सहयोगियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान का रास्ता दिखाया।

-डीएम के आग्रह पर खुद ही सबने गंदगी पर मिट्टी डाल सफाई भी की।

स्वच्छता अभियान से कराया सबको रुबरु

-इस दौरान डीएम ने एक ट्रक चालक को सड़क किनारे शौच करने पर स्वच्छता अभियान से रुबरु कराया।

-इस तरह कई लोग अभियान की टीम का हिस्सा बने और भीड़ बढ़ाई।

-देखते ही देखते डीएम के साथ गांव के सैकड़ों बच्चे, बड़े और बुजुर्ग साथ हो लिए थे।

kausaambhi

अभियान में शामिल होने के लिए किया राजी

-गांव से टीम के जाने पर इस पहल की ग्रामीणों ने तारीफ़ भी की।

-अभियान के तहत डीएम ने बाबुरा गाँव मे ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाई ।

-ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान मे शामिल होने के लिए राजी किया।

-उन्होने युवाओ को अपने इस अभियान से जुड़कर दूसरे लोगों मे प्रेरणा जगाने के लिए कहा।

Newstrack

Newstrack

Next Story