शहरी निकायों के खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती, यूपी सरकार का फैसला

Rishi
Published on: 11 Jun 2016 11:49 PM GMT
शहरी निकायों के खाली पदों पर होगी सीधी भर्ती, यूपी सरकार का फैसला
X

लखनऊः चुनावी साल में सूबे के शहरी निकायों में ​सरकार खाली पड़े 2200 पद सीधी भर्ती से भरने जा रही है। खास बात ये भी है कि ये पद नगर विकास विभाग के स्तर से ही भरे जाएंगे। विभागीय स्तर पर इस दिशा में तैयारी भी शुरू हो गई है।

क्यों की जाएगी भर्तियां?

-नगर विकास मंत्री आजम खान ने भर्तियों की वजह बताई।

-आजम के मुताबिक अफसरों और कर्मचारियों की कमी को पूरा करने में हो रही देरी।

-इसी वजह से सरकार अब सीधी भर्ती करने की तैयारी कर रही है।

क्या उठाया कदम?

-सरकार सीधी भर्ती के पदों को विभिन्न आयोगों की परिधि से बाहर लाई है।

-अब इन पर नगर विकास विभाग के स्तर से ही भर्ती की जाएगी।

-प्रदेश में 14 नगर निगम, 198 नगरपालिका परिषद और 424 नगर पंचायतें हैं।

-रिक्त पद यूपी पालिका (केंद्रीयत) सेवा, पालिका जल संस्थान, जलकल अभियंत्रण (केंद्रीयत) सेवा और अकेंद्रीयत सेवा के हैं।

-ये रिक्त पद यूपी लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परिधि में आते हैं।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story