×

UP निकाय चुनाव: राजनाथ ने डाले वोट, बेटे पंकज का दावा- करेंगे 'क्लीन स्वीप'

aman
By aman
Published on: 26 Nov 2017 10:08 AM IST
UP निकाय चुनाव: राजनाथ ने डाले वोट, बेटे पंकज का दावा- करेंगे क्लीन स्वीप
X
UP निकाय चुनाव: राजनाथ ने डाले वोट, पंकज बोले- करेंगे 'क्लीन स्वीप'

लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। अपने मताधिकार का प्रयोग करने केंद्रीय गृहमंत्री और स्थानीय सांसद राजनाथ सिंह बेटे पंकज सिंह और परिजनों के साथ माल एवेन्यू मतदान केंद्र पर पहुंचे।

मतदान के बाद राजनाथ सिंह के बेटे और बीजेपी विधायक पंकज सिंह ने कहा, 'लोकसभा और विधानसभा चुनाव की ही तरह निकाय चुनाव में भी बीजेपी क्लीन स्वीप करेगी।' उन्होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ साधारण कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं।

ये भी पढ़ें ...Live: निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग शुरू, कहीं बवाल तो कहीं बुरा हाल

UP निकाय चुनाव: राजनाथ ने डाले वोट, बेटे पंकज का दावा- करेंगे 'क्लीन स्वीप'इनके अलावा, राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में मतदान किया। निकाय चुनावों में लखनऊ की कई सियासी हस्तियों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाता सूची में देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का भी नाम है लेकिन अस्वस्थ होने के चलते वह मतदान नहीं कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें ...निकाय चुनाव: मतदान से जुड़ी शिकायत हो या सुझाव, यहां दे सकते हैं आप

राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने केंद्रीय विद्यालय गोमतीनगर में मतदान किया। निकाय चुनावों में लखनऊ की कई सियासी हस्तियों ने भी मताधिकार का प्रयोग किया। मतदाता सूची में देश के पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी का भी नाम है लेकिन अस्वस्थ होने के चलते वह मतदान नहीं कर पाएंगे।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story