×

काशी में पुलिस ढूंढ़ रही गुमशुदा सांड,चिपकाए गए पोस्टर-50 हजार का इनाम

Admin
Published on: 11 April 2016 1:45 PM IST
काशी में पुलिस ढूंढ़ रही गुमशुदा सांड,चिपकाए गए पोस्टर-50 हजार का इनाम
X

वाराणसीः यूपी में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने से इतर सूबे की हाईटेक पुलिस सपा सरकार के कार्यकाल में बीते वर्ष भैंस, मुर्गी, कुत्ता, बकरी और चुड़ैल खोजने में जुटी थी। कभी पुलिस कैबिनेट मंत्री आजम खान की भैंस खोजती नजर आती थी तो कभी सपा कार्यकर्ता की मुर्गियां। अब यूपी पुलिस के सामने एक बार फिर एक ऐसा ही टास्क आया है। इस बार एक सांड खोने का मामला दर्ज करवाया गया है, वो भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में।

मालिक ने साड़ को वापस लाने वाले को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की है। सांड का नाम बादशाह है, मालिक ने उसकी याद में खाना तक छोड़ दिया है। सांड की तलाश में गुमशुदगी के पोस्टर भी जगह-जगह लगाए गए हैं।

सांड की गुमशुदगी के पोस्टर सांड की गुमशुदगी के पोस्टर

इस मामले में सीओ कैंट का बयान दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने सांड को जल्द से जल्द सांड की तलाश लिया जाएगा। इस मामले में नगर निगम से भी बात की जा रही है।

सारनाथ थाना क्षेत्र की है घटना

-सारनाथ थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज सांड पालने का शौकीन है। सांड के प्रति इनकी एक अगल ही दिवानगी है।

-मनोज पांडेय का सांड जिसका नाम बादशाह है वो पिछले दो दिन से गायब है।

-मनोज ने उसकी तलाश में अपना खाना पीना छोड़ दिया है।

-उसने सारनाथ थाने में जाकर साड़ गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज करा दिया।

सांड का मालिक मनोज पाण्डेय सांड का मालिक मनोज पाण्डेय

सांड खोजने वाले को 50 हजार का इनाम

मनोज के सांड प्रेम का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इसे खोजने वाले को इनाम देने तक की घोषणा कर दी है।

-मनोज ने घोषणा किया है कि जो उनके बादशाह को खोज कर लायेगा उसे वे 50 हजार रुपये इनाम में देंगे।

-मनोज कहते है कि जिसने भी उसे चुराया है, पैसे के लिए ही चुराया है लिहाजा वे चाहते है कि वो चोर उनके साड़ को वापस कर दे और पैसे ले जाये। वे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करेंगे।

poster पोस्टर लगाता मनोज

मनोज के गायब हो चुके है तीन सांड

-मनोज ने बताया कि उन्हे जानवर पालने का शौक है।

-उन्होंने तीन सांड पाल रखा था लेकिन पिछले एक साल में तीनो सांड गायब हो चुके है।

-मनोज ने बताया कि एक साल पहले उनका चंदु साड़ गायब हुआ था उसके बाद मंडु नामक साड़ भी गायब हो गया और उनका आखिरी सांड बादशाह भी गायब हो गया है।

-मनोज ने बताया कि उनका सांड तीन साल का हो चुका है, उसकी हाईट करीब पांच फीट है।

एफआईआर दर्ज करवाता मनोज एफआईआर दर्ज करवाता मनोज

मनोज के पास है दो दर्जन है आवारा कुत्ते

-मनोज बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही जानवरों से प्यार है इसलिए करीब 17 पिल्लों की वे सेवा कर रहे हैं। इसके अलावा वे 10 बड़े कुत्ते हैं।

-मनोज पांडेय मंदिर में पूजा पाठ का काम देखते है। उनके पिता सेल्स टैक्स में बड़े बाबू के पद से रिटार्यड हैं।

कब-कब पुलिस को मिला ऐसा टास्क

-आपको बता दें कि 31 जनवरी, 2014 को रामपुर के डेयरी फार्म से आजम खान की भैंसें चोरी हुईं। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें खोजना शुरू कर दिया।

-इसके बाद 23 जून को आंवला से बीजेपी विधायक धर्मपाल सिंह की नौ भैंसें चोरी हो गईं। बरेली की पुलिस चोरों की तलाश में रात से ही जुट गई।

-कुछ ही दिनों बाद 27 जून को रामपुर में ही एक सपा कार्यकर्ता की मुर्गियां चोरी हो गईं। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामले की तफ्तीश में जुट गई।

-29 जून को कानपुर के एक व्यापारी ने कुत्ता चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर मामले की तफ्तीश में जुट गई। इसके बाद इलाहाबाद पुलिस को चुड़ैल खोजने का निर्देश मिला ।



Admin

Admin

Next Story