TRENDING TAGS :
VIDEO: ये है रिश्वतखोर पुलिसवाला, एक साइन करने के लिए लेता है 200 रुपए
आगरा: ताजनगरी आगरा में पुलिस विभाग में रिश्वत खोरी किस तरह से पनप रही है उसकी बानगी देखने को मिली। आगरा के डीसीआरबी विभाग के प्रभारी इंस्पेक्टर पुरन सिंह फ़ाइल पर सिग्नेचर करने के ऐवज में पैसे लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। यही नहीं इंस्पेक्टर साहब एक फ़ाइल पर साइन करने के दो सौ रूपये मांग रहे है। सिपाही से लेकर प्रभारी तक सब का हिस्सा फिक्स होता है।
क्या है मामला
-शस्त्र लाइसेंस की फ़ाइल में एक रिपोर्ट डीसीआरबी कार्यालय से भी लगायी जाती है।
-यहां आवेदनकर्ताओं को कागजो में कमी बताकर पैसे लिए जाने की चर्चा कई बार आम हो चुकी है।
-इसका खुलासा बुधवार को हुआ।
यह भी पढ़े...लकड़ी का बनता जा रहा ताजमहल, सैलानियों के कदमों तले घिस रहा संगमरमर
-वरुण सिंह के लाइसेंस की फाइल पुलिस लाइन स्थित डीसीआरबी कार्यालय पहुंची।
-कार्यालय प्रभारी पूरन सिंह ने फ़ाइल में कमियां बताकर 500 रूपए की मांग की।
-जो बाद में 200 रूपए के एवज में काम करने को तैयार हो गए।
-कई दिन से चक्कर काट रहे आवेदन कर्ता वरुण ने प्रभारी को सबक सिखाने की ठान ली।
-बुधवार को जब फ़ाइल पर साइन करने के एवज में 200 रूपए प्रभारी को दिए।
-इसकी रिकॉर्डिंग वरुण सिंह द्वारा कर ली गयी।
यह भी पढ़े...ताजमहल की खूबसूरती रहेगी कायम, धुएं से बचाएगा ये नया प्रोजेक्ट