×

सिंगापुर से हुए ट्वीट पर एक्शन में आई पुलिस, बदमाशों को किया अरेस्ट

Admin
Published on: 14 April 2016 10:28 PM IST
सिंगापुर से हुए ट्वीट पर एक्शन में आई पुलिस, बदमाशों को किया अरेस्ट
X

ved prakash singh Ved Prakash singh

लखनऊ: अमूमन विक्टिम को थानों के चक्कर कटवाने वाली पुलिस की तेजी का एक नमूना सोनभद्र में देखने को मिला। जहां एक एनआरआई ने पुलिस मुख्यालय को ट्वीट किया। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उसकी समस्या का समाधान किया।

क्या है मामला

-सिंगापुर में रहकर शिप मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले उपेंद्र दुबे ने पुलिस को ट्वीट कर बताया कि वह सिंगापुर में रहते हैं।

-सोनभद्र के रेनूकूट में उनके माता पिता को स्थानीय गुंडे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

-मैं इतनी दूर हूं कि कुछ कर नहीं सकता, इसलिए पुलिस से मदद की अपेक्षा करता हूं।

-ट्वीट देखकर डीजीपी का ट्विटर संभाल रहे पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि वे तुरंत उनकी लोकल पुलिस को इस बात की सूचना दे रहे हैं।

dgp-tweet

तुरंत हुई कार्यवाही

-डीजीपी ऑफिस से मामले की सूचना थाने तक पहुंचते ही हडकंप मच गया।

-मौके से पुलिस की टीम रवाना कर दी गई।

-शिकायत के आधार पर पुलिस उपेंद्र के पैरेंट्स तक पहुंची।

-पुलिस ने सभी गुंडों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें ... शाबाश खाकी: बेटों ने ठुकराया तो इस मां को पुलिस ने थाने में दिया आसरा

एसपी सोनभद्र ने कहा

एसपी सोनभद्र रामलाल वर्मा ने कहा कि शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है और आगे भी शिकायतकर्ता को कोई परेशान नहीं करेगा।

एनआरआई ने की तारीफ

-पुलिस की इतनी तेजी से कार्रवाई होने से बेहद खुश एनआरआई ने पुलिस की बेहद प्रशंसा की है।

-पेशे से मरीन इंजीनियर उपेंद्र ने कहा कि सिंगापुर में जिसने भी पुलिस के इस एक्शन के बारे में सुना सबने पुलिस के इस सक्रियता की तारीफ की।



Admin

Admin

Next Story