TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यूपी का संभल जिला बना आतंक का नया गढ़, दिल्ली पुलिस ने किया दावा

Rishi
Published on: 15 Jun 2016 6:40 AM IST
यूपी का संभल जिला बना आतंक का नया गढ़, दिल्ली पुलिस ने किया दावा
X

नई दिल्लीः कैराना से हिंदू परिवारों के पलायन के मुद्दे पर घिरी अखिलेश सरकार के लिए दिल्ली पुलिस का ताजा दावा और सिरदर्द बढ़ा सकता है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पश्चिमी यूपी का संभल जिला आतंकियों का नया गढ़ बन रहा है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक यहां अल-कायदा के भारतीय विंग के तमाम कथित सदस्य रहते हैं। बता दें कि अभी तक यूपी के ही आजमगढ़ जिले के संजरपुर को आतंक के गढ़ के तौर पर पहचाना जाता रहा है।

दिल्ली पुलिस ने कहां किया दावा?

-संभल के आतंक का गढ़ बनने का दावा कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में किया गया है।

-पुलिस ने कोर्ट में 17 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है।

-इन सभी पर अल-कायदा का बेस बनाने की कोशिश का आरोप लगाया गया है।

-17 आरोपियों में से 12 फरार हैं और 5 के बारे में कहा गया है कि वे संभल के रहने वाले हैं।

संभल से कौन-कौन आरोपी?

-पुलिस ने मौलाना आसिम उमर का नाम लिया है। वह संभल का रहने वाला है और अभी पाकिस्तान में बताया जाता है।

-पुलिस ने संभल के मोहम्मद आसिफ और जफर मसूद को पकड़ा है।

-फरार आरोपियों में सैयद अख्तर, मोहम्मद शरजील अख्तर और उस्मान भी संभल के ही हैं।

पुलिस ने क्या किया दावा?

-गिरफ्तार मोहम्मद आसिफ ने पूछताछ में बताया कि संभल के कई और लोग आतंकी संगठन से जुड़े हैं।

-ये सभी काफी वक्त पहले ही भारत छोड़कर जा चुके हैं।

-आसिफ ने बताया कि उसने संभल के तमाम युवकों को आतंक का पाठ भी पढ़ाया।

-संभल के कई युवाओं को पाकिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग दिए जाने का भी दावा किया।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story