TRENDING TAGS :
उत्तराखंड: बस के खाई में गिरने से 47 की मौत
देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में रविवार को एक बस खाई में गिर गई जिसमें 47 लोग की मौत हो गई। हादसा पौड़ी-धूमाकोट नैनीडांडा ब्लॉक में पिपली-भौन मोटर मार्ग पर हुआ। बस भौन से रामनगर जा रही थी। दुर्घटना ग्वीन पुल के पास हुई।
पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है और राहत तथा बचाव का काम शुरू कर दिया गया है। बस का नंबर यू के12 सी/0159 है।
बस में 28 लोगों के बैठने की क्षमता थी लेकिन क्षमता से बहुत अधिक लोग बैठे थे। मृतकों की संख्या बड भी सकती है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हादसे के वजह का पता अभी नहीं चल पाया है।
Next Story