TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को पहुंचा नुकसान

Manali Rastogi
Published on: 2 July 2018 11:18 AM IST
उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को पहुंचा नुकसान
X

देहरादून: उत्तराखंड में मॉनसून लोगों के लिए परेशानी बन गया है। ऐसे में अब मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है, जिसके अनुसार, राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश के होने की संभवना जताई है। विभाग का कहना है कि इस दौरान 115 से 204 मिमी तक बारिश हो सकती है।

सेरा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया

वहीं, भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ में बादल फट गया, जिसकी वजह से सेरा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का डैम टूट गया और पानी तेज प्रवाह के साथ शहर में घुस गया। पिथौरागढ़ के अलावा मुनस्यारी में भी बादल फटने की खबर सामने आई है। ऐसे में अब लोग काफी परेशान हैं और हर जगह अफरा तफरी फैल गई है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बस के खाई में गिरने से 47 की मौत

पानी इस तरह इन जिलों में घुस गया है कि लाखों का सामान तबाह हो गया है। दुकानों में भी पानी भर गया है। हालांकि, बादल फटने की वजह से कोई हताहत नहीं हुआ है। मगर इस घटना की वजह से ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है। दरअसल, मूसलाधार बारिश की वजह से मलबा सड़कों पर आ गया है, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। ऐसे केदारनाथ आ रहे यात्रियों की संख्या में भारी बारिश की वजह से कमी आई है।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story