×

उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट पूरा, सुप्रीम कोर्ट कल बताएगा नतीजा

suman
Published on: 10 May 2016 8:54 AM IST
उत्तराखंड में फ्लोर टेस्ट पूरा, सुप्रीम कोर्ट कल बताएगा नतीजा
X

देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत के विश्वासमत लेने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बीजेपी के सभी विधायक पहले सदन से बाहर आए। इनमें से कई विधायकों के चेहरों पर मायूसी दिख रही थी। नेता विपक्ष अजय भट्ट ने पूछने पर कहा कि विश्वासमत का नतीजा सुप्रीम कोर्ट को बताना है, इस वजह से वह कुछ भी नहीं कहेंगे। बाद में समर्थक विधायकों के साथ निकले हरीश रावत ने भी यही कहा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पक्ष और विपक्ष के विधायकों का हाथ उठाकर वोटिंग कराने को कहा था। बीएसपी के दो विधायकों सरबत करीम और हरिदास ने कांग्रेस को वोट दिया। उधर, फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस की रेखा आर्या नेता विपक्ष अजय भट्ट के साथ नजर आईं। जबकि, बीजेपी के निलंबित विधायक भीमलाल आर्य कांग्रेस विधायकों के साथ खड़े दिखे।

ये भी पढ़ें...VIDEO: स्टिंग ऑपरेशन में फंसे सीएम हरीश रावत, बोले-बागियों की है साजिश

क्या हुआ सदन में?

-सभी विधायक सदन में गए। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई।

-हरीश रावत समर्थक विधायकों की गिनती पहले हुई।

-इसके बाद विपक्ष के विधायकों की गिनती की गई।

-दोपहर 1 बजे तक विश्वासमत प्रक्रिया पूरी करनी थी।

कैसे हुई विश्वासमत की प्रक्रिया?

-हरीश रावत के पक्ष वाले विधायक एक तरफ बिठाए गए।

-दूसरी तरफ विपक्ष के विधायकों को बिठाया गया।

-पहले हरीश रावत पक्ष के विधायक और फिर विपक्ष के विधायकों की गिनती हुई।

-हर एक विधायक का नाम लिखा गया कि उसने पक्ष में वोट दिया या विपक्ष में।

-पक्ष और विपक्ष के वोटों की गिनती और नाम सुप्रीम कोर्ट को भेजे जा रहे।

-सुप्रीम कोर्ट बुधवार को विश्वासमत का नतीजा सुनाएगा।

क्या है मामला?

-18 मार्च को विधानसभा में विनियोग विधेयक पेश हुआ था।

-बीजेपी और कांग्रेस के 9 विधायकों ने वोटिंग की मांग की थी।

-अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने वॉयस वोट करा लिया था।

-वॉयस वोट में विनियोग विधेयक पास घोषित कर दिया था।

-27 मार्च को केंद्र ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया था निर्देश

-हरीश रावत ने पहले नैनीताल हाईकोर्ट में राष्ट्रपति शासन के खिलाफ अर्जी दी थी।

-हाईकोर्ट ने रावत के पक्ष में फैसला देते हुए राष्ट्रपति शासन रद्द कर दिया था।

-सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे दे दिया था।

-केंद्र से पूछने के बाद 10 मई को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया था।

विधानसभा में मौजूदा दलीय स्थिति?

-सदस्यों की कुल संख्या 61, बहुमत का आंकड़ा 31 है।

-कांग्रेस के 27 विधायक हैं। इनमें से रेखा आर्य बीजेपी के साथ हैं।

-बीजेपी के 28 विधायक हैं। उसके निलंबित विधायक भीमलाल आर्य कांग्रेस खेमे में हैं।

-बीएसपी के 2 सदस्यों ने कांग्रेस को वोट दिया, यूकेडी का 1 और 3 निर्दलीय विधायक हैं।



suman

suman

Next Story