×

PM के संसदीय क्षेत्र को मिलेगी शताब्दी ट्रेन, UP Govt. करेगी डिमांड!

Newstrack
Published on: 2 Feb 2016 7:29 PM IST
PM के संसदीय क्षेत्र को मिलेगी शताब्दी ट्रेन, UP Govt. करेगी डिमांड!
X

Anurag Tiwari Anurag Tiwari

लखनऊ. जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को इस महीने के आखिरी में पेश होने वाले रेल बजट में शताब्दी एक्सप्रेस का तोहफा मिल सकता है। इसके लिए खुद यूपी सरकार पहल करेगी। यूपी सरकार ने इस बात का जिक्र अपनी नई टूरिज्म पॉलिसी के ड्राफ्ट में किया है। इस कोशिश के कामयाब होने की संभावना है, क्योंकि एक तो वाराणसी पीएम का संसदीय क्षेत्र है और दूसरा रेल राज्य मंत्री पड़ोसी जिले के सांसद हैं और बीएचयू से पढ़ाई की है। वहीं, तीसरा सबसे बड़ा कारण है कि इसके लिए खुद यूपी सरकार खुद पहल करेगी।

क्या होगा नई टूरिज्म पॉलिसी में ?

-यूपी सरकार के ड्राफ्ट में यूपी के टूरिस्ट स्पॉट्स को रेलवे रूट से जोड़ने का प्रस्ताव है।

- सीएम अखिलेश यादव के ड्रीम प्रोजेक्ट में आगरा-लखनऊ-वाराणसी का हेरिटेज आर्क शामिल है।

- हेरिटेज आर्क में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए आगरा-लखनऊ-वाराणसी के बीच शताब्दी एक्सप्रेस चलाने का प्रपोजल है।

- राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वाराणसी और गोरखपुर से ट्रेन के जरिए जोड़ने का प्रपोजल है।

- ऐसे ही मथुरा-वृंदावन, दुधवा रूट, आगरा-फतेहपुर सिकरी को रेल रूट से जोड़ने का प्रपोजल शामिल है।

शताब्दी एक्सप्रेस के बारे में कुछ तथ्य

- पहली शताब्दी एक्सप्रेस साल 1988 में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जन्मशती के मौके पर शुरू हुई थी।

- यह तब के रेल मंत्री माधवराव सिंधिया की योजना का नतीजा थी।

- पहली शताब्दी एक्सप्रेस को नई दिल्ली-झांसी के बीच शुरु हुई थी

- इसके बाद यह भोपाल तक बढ़ा दी गई।

- अब इसे भोपाल शताब्दी के नाम से जाना जाता है।

- किसी भी रेल रूट पर शताब्दी को अन्य ट्रेनों की तुलना में प्राथमिकता दी जाती है।

- ज्यादातार रेलवे स्टेशनों पर इसे प्लेटफार्म नंबर एक से चलाया जाता है।

- इसके औसत गति लगभग 130 किमी प्रति घंटा होती है।

- फ्लाइट की तरह इन ट्रेनों में भी समय के अनुसार, पैसेंजर्स को ब्रेकफास्ट,लंच,स्नैक्स और डिनर भी उपलब्ध कराया जाता है।

- शताब्दी एक्सप्रेस में अब फ्लाइट की तरह पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट के लिए सीट के पीछे एलसीडी स्क्रीन्स लगा दी गई हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों में चलने वाली कुछ प्रमुख शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेनें

- लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस

- लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल 01401/02

- अजमेर शताब्दी एक्सप्रेस

- अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस 2013/14

- अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस 2031/32

- अमृतसर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस

- भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस 2001/02

- भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस 2011ए/2 ए

- चेन्नई-बंगलौर शताब्दी एक्सप्रेस

- चेन्नई-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस

- देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस

- गुजरात शताब्दी एक्सप्रेस

- हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस

- इंदौर नागपुर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस

- कालका शताब्दी एक्सप्रेस 2005/6

- कालका शताब्दी एक्सप्रेस 2011/12



Newstrack

Newstrack

Next Story