×

वरुण गांधी के चढ़ते ही टूटा मंच, किसानों को चेक बांटने आए थे मुरादाबाद

Admin
Published on: 13 March 2016 3:27 PM IST
वरुण गांधी के चढ़ते ही टूटा मंच, किसानों को चेक बांटने आए थे मुरादाबाद
X

मुरादाबाद : वरुण गांधी अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर रविवार को मुरादाबाद आए। सांसद का काफिला जब पीलीकोठी पर रुका तो वहां बीजेपी नेताओं की ओर से तैयार मंच वरुण के चढ़ते ही टूट गया। इसमें कई बीजेपी नेता गिर गए। इस दौरान किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं।

varun-3

किसानों की मदद के लिए आए थे

वरुण गांधी मुरादाबाद में किसानों को अपने वेतन से चेक देने आए थे। वरुण, मुरादाबाद के उन तीन किसान परिवारों के घरों में जाएंगे जहां के किसानों ने कर्ज के चलते आत्महत्या कर ली थी। वहीं इस दौरान वरुण ने कहा, 'बीस हजार के लिए किसानों को आत्महत्या करनी पड़ रही है जबकि बीस हजार करोड़ का कर्ज वाले मौज कर रहे हैं '। उन्होंने कहा प्रदेश में लोगों को एक करने की राजनीति करनी हैं।



Admin

Admin

Next Story