×

VIDEO: कहीं आपका सब्जी वाला भी तो नहीं कर रहा आपकी सेहत से ऐसा खिलवाड़

Admin
Published on: 29 March 2016 2:54 PM IST
VIDEO: कहीं आपका सब्जी वाला भी तो नहीं कर रहा आपकी सेहत से ऐसा खिलवाड़
X

गोरखपुर: अपने घरों में आने वाली हरी और ताजा सब्जियों को एक बार फिर देख लें। कहीं वो किसी नाले के पानी से तो नहीं साफ की गई हैं। गोरखपुर में इन दिनों खजनी थानाक्षेत्र का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका हरी सब्जियों पर से भरोसा उठ जाएगा। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह अपनी सब्जियों को ताजा दिखाने के लिए उसे नाले के पानी से साफ किया जा रहा।

डॉ. वजाहत करीम ने वीडियो देखने के बाद कहा, ''नाले के पानी से सब्जियों को धोने के बाद इसे बेचना स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। गोरखपुर में वैसे भी दिमागी बुखार के केस बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में अगर इन सब्जियों को खाया गया तो जान जाने का खतरा है।''



Admin

Admin

Next Story