×

हिंदू पलायन पर मैदान में उतरी VHP, आगरा और कई जिलों की जारी की लिस्ट

Rishi
Published on: 18 Jun 2016 5:56 PM GMT
हिंदू पलायन पर मैदान में उतरी VHP, आगरा और कई जिलों की जारी की लिस्ट
X

आगरा/मुरादाबादः कैराना और कांधला से हिंदू परिवारों के पलायन के मुद्दे पर गरमाई सियासत के बीच अब विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) दावा कर रही है कि यूपी के और जिलों से भी हिंदू पलायन कर रहे हैं। संगठन ने बीते दिनों कहा था कि सहारनपुर के देवबंद से 40 हिंदू परिवारों ने पलायन किया है। वहीं, शनिवार को वीएचपी की ओर से ये दावा किया गया कि आगरा, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर से भी तमाम हिंदू पलायन कर गए हैं।

आगरा के किन इलाकों से पलायन का दावा?

-वीएचपी के प्रांत उपाध्यक्ष सुनील पाराशर ने 300 से ज्यादा परिवारों के पलायन का दावा किया है।

-वीएचपी के मुताबिक बिल्लौचपुरा से 30 और लोहामंडी से 350 से ज्यादा हिंदू परिवारों का पलायन हुआ है।

-संगठन के मुताबिक आने वाले दिनों में और इलाकों से पलायन की लिस्ट वह जारी करेगी।

क्या कहना है बिल्लौचपुरा के लोगों का?

-newztrack.com ने बिल्लौचपुरा से पलायन के दावों की हकीकत जानने की कोशिश की।

-80 साल की महिला ने बताया कि बहू-बेटियों का घर से निकलना दूभर हो गया है।

-एक अन्य शख्स के मुताबिक कई साल से दहशत में जिंदगी गुजार रहे हैं।

-इस शख्स ने कहा कि कुछ कहेंगे तो दबंग परेशान करेंगे, साथ ही पुलिस-प्रशासन भी पीछे पड़ जाएगा।

-एक अन्य शख्स का कहना था कि खास समुदाय के कुछ लोग दबंगई करते हैं, वह घर बेचकर जाना चाहते हैं, लेकिन रेट सही नहीं मिल रहा।

मुरादाबाद में वीएचपी ने क्या दावा किया?

-वीएचपी के संयुक्त मंत्री सुरेंद्र जैन ने हिंदुओं के पलायन पर नई लिस्ट जारी की।

-इसमें बताया गया है कि संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, अमरोहा और रामपुर से भी हिंदुओं का पलायन हुआ है।

-पूर्व गवर्नर टीवी राजेश्वर की ओर से हिंदुओं की हालत पर गृह मंत्रालय को चिट्ठी भेजे जाने का दावा किया।

-सरकारों पर वोट की राजनीति की वजह से खास समुदाय को संरक्षण देने का सुरेंद्र जैन ने आरोप लगाया।

-सपा सरकार को चेतावनी दी कि समाज मुजफ्फरनगर दंगों का इतिहास नहीं दोहराना चाहता है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story