TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

बीफ पार्टी के विरोध में सड़क पर उतरी VHP, साध्‍वी ने बताया षड़यंत्र

Admin
Published on: 19 March 2016 11:26 AM IST
बीफ पार्टी के विरोध में सड़क पर उतरी VHP, साध्‍वी ने बताया षड़यंत्र
X

आगरा: केंद्रीय हिंदी संस्थान में विदेशी स्‍टूडेंट्स की बीफ पार्टी की खबर सोशल साइट्स पर वायरल होते ही हिंदू संगठन इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। बीएचपी के दर्जनों कार्यकर्ता शनिवार को आरोपी स्‍टूडेंट्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में रहने वाली वीएचपी नेता साध्वी प्राची ने बीफ पार्टी को हिंदुओं को कमजोर करने का अंतर्राष्‍ट्रीय षड़यंत्र बताया है।

साध्‍वी ने कहा कि वह भारत माता और गौ माता से समझाैता नहीं होने देंगी। उन्‍होंने कहा कि वह आगरा जाने की तैयारी में हैं। वहीं केंद्रीय राज्‍य मंत्री रामशंकर कठेरिया ने संस्‍थान के निदेशक से जांच-पड़ताल कर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है।

beef-party

साध्‍वी ने क्‍या कहा

साध्‍वी ने newztrack.com से बात-चीत में कहा कि हिंदुओं को अपमानित करने के नए-नए तरीके खोजे जा रहे हैं।

अंतर्राष्‍ट्रीय षड़यंत्र हिंदुओं को कमजोर करने का प्रयास कर रहा है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।

वह भारत माता और गौ माता की रक्षा के लिए कुछ भी कर सकती हैं।

यह भ्‍ाी पढे़ं-

ओवैसी के बयान पर भड़कीं साध्वी प्राची, कहा- देशद्रोहियों की यही फितरत

क्‍या है पूरा मामला

-शुक्रवार देर शाम सोशल मीडिया पर केंद्रीय हिंदी संस्थान में बीफ पार्टी की कुछ फोटोज वायरल हुईं।

-कुछ ही देर में हालत इतने बिगड़ गए कि प्रशासन को भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात करना पड़ा।

-हॉस्टल में बीफ पार्टी करने वाले स्‍टूडेंट्स अफगानी हैं, इसलिए पुलिस शुरू में तलाशी नहीं कर पा रही थी।

vhp

हिंदू संगठनों ने की कार्यवाही की मांग

-कई हिंदूवादी संगठन अब केंद्रीय हिंदी संस्थान को बंद कराने और स्‍टूडेंट्स के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

-जांच के लिए 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया।

-रजिस्ट्रार के मुताबिक फ़ोटो में दिख रहे दो छात्र संस्थान के ही हैं।

यह भ्‍ाी पढे़ं-

साध्वी प्राची ने कहा- देशद्रोही हैं शाहरुख-आमिर, दोनों को दी जाए फांसी

केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने कहा दोषियों पर होगी कार्यवाही

-वहीं केंद्रीय राज्यमंत्री राम शंकर कठेरिया ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-केंद्रीय हिंदी संस्थान के रजिस्ट्रार चंद्र कान्त त्रिपाठी ने हालात देखते हुए वहां शनिवार से 10 दिन के अवकाश का ऐलान किया है।

-पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।



\
Admin

Admin

Next Story