×

VIDEO: कार्यकर्ताओं की मांग पर भड़के अजित सिंह, कहा- बाहर जाओ

By
Published on: 5 July 2016 3:03 PM IST
VIDEO: कार्यकर्ताओं की मांग पर भड़के अजित सिंह, कहा- बाहर जाओ
X

बागपत: राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के मुखिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह इन दिनों खीझे-खीझे रहते हैं।लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार और राज्यसभा सीट का जुगाड़ न होने से नाराज चौधरी साहब का पारा इन दिनों काफी 'हाई' चल रहा है। अजित सिंह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे कार्यकर्ताओं पर भड़क गए। चौधरी साहब का गुस्सा इतना था कि उन्होंने कार्यकर्ताओं से वहां से जाने तक को कह दिया।

टिकट देने की मांग की

-रालोद के कार्यकर्ता बागपत से जिला पंचायत अध्यक्ष योगेश धामा को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने की मांग को लेकर चौधरी अजित सिंह से मिलने दिल्ली पहुंचे थे।

-इस दौरान रालोद कार्यकर्ताओं ने अजित सिंह से योगेश धामा को टिकट देने की मांग की।

ये भी पढ़ें ...माया ने बिछाया खुफिया जाल, नेता-अफसर और पत्रकार रख रहे हैं नजर

इस बात पर भड़के चौधरी साहब

-कार्यकर्ताओं ने टिकट नहीं दिए जाने पर रालोद को वोट नहीं देने की बात कह दी।

-बस इतना सुनना था कि अजित सिंह बौखला गए।

-उन्होंने रालोद कार्यकर्ताओं को खूब हड़काया।

कार्यकर्ताओं से कहा-चले जाओ

-इस वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि रालोद प्रमुख कितने गुस्से थे।

-गुस्सा इस कदर बढ़ा कि चौधरी साहब कार्यकर्ताओं को फटकारने लगे।

-उन्होंने कार्यकर्ताओं से वहां से चले जाने तक को कह दिया।

ये भी पढ़ें ...मोदी की है यूपी पर नजर, कैबिनेट फेरबदल में नजर आई सोशल इंजीनियरिंग

वीडियो हुआ वायरल

-इसी दौरान वहां खड़े किसी शख्स ने अपने मोबाइल में ये पूरा वाकया कैद कर लिया।

-अब इस वीडियो को वायरल कर दिया गया है।

-इस मसले पर हालांकि अभी रालोद कार्यकर्ता कुछ बोलने को तैयार नहीं है।

-जो भी हो लेकिन ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।



Next Story