TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा- मैं भगोड़ा नहीं, मीडिया पर भी निकाली भड़ास

बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर अचानक देश छोड़ने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या ने शुक्रवार सुबह ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, कि वह भगोड़े नहीं हैं। वह एक अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हैं और अक्सर विदेश यात्राएं करते रहते हैं।

Admin
Published on: 11 March 2016 3:09 PM IST
विजय माल्या ने ट्वीट कर कहा- मैं भगोड़ा नहीं, मीडिया पर भी निकाली भड़ास
X

नई दिल्ली: बैंकों से 9000 करोड़ का लोन लेकर अचानक देश छोड़ने वाले बिजनेसमैन विजय माल्या ने शुक्रवार सुबह ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, कि वह भगोड़े नहीं हैं। वह एक अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हैं और अक्सर विदेश यात्राएं करते रहते हैं। बाद के ट्वीट में माल्या ने मीडिया पर भी जमकर भड़ास निकाली। एक के बाद एक ट्वीट कर उन्होंने मीडिया संस्थानों के संपादकों की कारगुजारियों को उजागर करने तक की धमकी दे दी।

मीडिया पर क्या लिखा माल्या ने?

mallya-on-media

माल्या ने ट्वीट कर कहा

माल्या ने ट्वीट करके कहा, 'मैं भागा नहीं हूं, न मैं भगोड़ा हूं, मैं अंतरराष्ट्रीय कारोबारी हूं। विदेश आता-जाता रहता हूं'। उन्होंने कहा कि मीडिया में उन्हें जबरन फ्रेम किया जा रहा है।

विजय माल्या का ट्वीट

सीबीआई कर रही बचाव

-सीबीआई ने कहा कि माल्या इससे पहले भी दो-तीन बार विदेश जा चुके हैं और वापस आए हैं।

-उन्हें जब भी जांच के लिए बुलाया गया है माल्या ने पूरा सहयोग किया है।

-माल्या को पहले ही हिरासत में लेने को लेकर सीबीआई ने कहा कि माल्या राज्यसभा सांसद हैं।

-सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक किसी सांसद को शुरुआती जांच के दौरान हिरासत में नहीं लिया जा सकता।

17 बैंकों से लिया था लोन

-विजय माल्या के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 17 बैंकों का करीब 9,000 करोड़ रुपये बकाया है।

-किंगफिशर एयरलाइंस के घाटे में जाने के बाद वो लोन की ये रकम चुकाने में नाकामयाब रहे।

-मामला लाइमलाइट में आने के बाद बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

-हालांकि बाद में जानकारी मिली कि माल्या 2 मार्च को ही देश से जा चुके हैं।



\
Admin

Admin

Next Story