×

आज देर शाम लखनऊ आएंगे विजय रूपाणी, कल योगी से करेंगे मुलाकात

Manali Rastogi
Published on: 14 Oct 2018 9:08 AM IST
आज देर शाम लखनऊ आएंगे विजय रूपाणी, कल योगी से करेंगे मुलाकात
X

लखनऊ: गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी आज शाम राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। बता दें, रूपाणी अपने 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ राजधानी पहुंचेंगे। देर शाम लखनऊ पहुंचने के बाद सोमवार सुबह 10 बजे सीएम योगी के साथ रूपाणी मुलाकात करेंगे। ये मुलाकात मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर होगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: कॉन्सर्ट में न पहुंचने पर सपना चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मुलाकात के दौरान रूपाणी योगी को 31 अक्टूबर को होने वाले स्टेच्यु ऑफ यूनिटी कार्यक्रम के लिए न्योता देंगे। बता दें, ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी। इस प्रतिमा को 19 हजार वर्ग मीटर के क्षेत्र में बनाया गया है। इस मुलाकात में गुजरात में उत्तर भारत के लोगों पर हो रहे हमले को लेकर भी चर्चा होगी।

यहां जानें सीएम रूपाणी का शेड्यूल

  • गुजरात के सीएम विजय रूपाणी आज देर शाम लखनऊ पहुंचेंगे।
  • सोमवार सुबह 10 बजे रूपाणी सीएम योगी से मुलाकात करेंगे।
  • एक घंटे की मुलाकात के बाद 11 बजे से 12:30 बजे तक रूपाणी अपने सार्वजानिक कार्यक्रम में जाएंगे।
  • 12:30 बजे से 2 बजे तक का समय भोजन व अन्य जरुरी कार्यों के लिए आरक्षित है।
  • पत्रकारों से बातचीत करने का समय दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक तय किया गया है।
  • पत्रकारों से मुखातिब होने के बाद रूपाणी गुजराती समाज के लोगों के साथ 3 बजे से 4।30 बजे तक बैठक करेंगे।
  • बैठक करने के बाद रूपाणी तत्काल गुजरात लौट जाएंगे।



Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story