TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

प्रेसिडेंट के आने से पहले BHU में चले चाकू, स्टूडेंट को लगे 56 टांके

Newstrack
Published on: 12 May 2016 11:42 AM IST
प्रेसिडेंट के आने से पहले BHU में चले चाकू, स्टूडेंट को लगे 56 टांके
X

वाराणसीः बीचयू में प्रेसिडेंट के पहुंचने से पहले लाल बहादुर छात्रावास में जमकर चाकूबाजी हुई है। इसमें दो स्‍टूडेंट घायल हुए हैं जिसमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें... BHU शताब्दी समारोह में शामिल होंगे प्रेसीडेंट, गवर्नर जारी करेंगे COIN

student

स्‍टूडेंट्स ने लगाया आरोप

-इस चाकूबाजी में घायल हुए स्‍टूडेंट के कुल 56 टांके लगाए गए हैं।

-स्‍टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि उन पर छात्रावास के लड़कों ने लाठी और चाकू से हमला किया।

-उनका ये भी आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

-ये जानलेवा हमला प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों के सामने हुआ है।

-पुलिस इस मामले पर अभी कुछ बोलने को तैयार नहीं है चीफ प्राॅक्टर ने माना हाॅस्टल में मारपीट हुई थी।

रात आठ बजे की है घटना

-स्‍टूडेंट आकाश पांडेय ने बताया कि वह और उसका दोस्त सत्यम शुक्ला रात के आठ बजे लाल बहादुर छात्रवास गए थे।

-तभी कुछ स्‍टूडेंट ने उन पर लाठी डंडे व चाकू से हमला कर दिया।

-इसमें सत्‍यम गंभीर रूप से घायल हो गया उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

पहले भी हुआ था अटैक

-आकाश ने बताया कि इसी हाॅस्टल में 6 मई को भी उसके दोस्तों पर अटैक किया गया था।

-उस समय स्‍टूडेंट्स ने आकाश के एक दोस्‍त के सर पर बोतल फोड़ दी थी।

-आकाश के मुताबिक घायल स्‍टूडेंट्स ने 6 मई को लंका थाने में एफआईआर दर्ज की थी।

-लेकिन कोई कार्रवाई न तो पुलिस ने की और न ही बीएचयू प्रशासन ने जिसके चलते ये दोबारा हमला किया गया है।

-घायल स्‍टूडेंट आकाश पांडेय व सत्यम शुक्ला बीए थर्ड ईयर के स्‍टूडेंट हैं और वे बीएचयू परिसर के बाहर रहते हैं।

-लेकिन इन दिनों एग्‍जाम चल रहे हैं इसलिए वे लोग तैयारी के लिए हाॅस्टल में अपने साथी के रूम में गए हुए थे।

चीफ प्राॅक्टर का बयान

-चीफ प्राॅक्टर ने माना कि रात में हाॅस्टल में दो पक्षों में मारपीट हुई थी लेकिन उन्होंने कहा कि चोट चाकू के अलवा किसी अन्य चीज से भी लग सकती है।

-उनके मुताबिक घायल स्‍टूडेंट्स ने उनसे शिकायत नहीं की है जबकि दूसरे पक्ष ने लिखित शिकायत की है।

-आज प्रेसिडेंट रहे हैं इसलिए इस मामले में अभी काेई कार्रवाई नहीं की जा रही है

-इसकी जांच की होगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हाॅस्टल के वार्डेन को जांच के लिए निर्देश दे दिया गया है।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story