लाल हुआ बंगाल का चुनाव, तीसरे चरण में माकपा कार्यकर्ता की मौत

Admin
Published on: 21 April 2016 7:54 AM GMT
लाल हुआ बंगाल का चुनाव, तीसरे चरण में माकपा कार्यकर्ता की मौत
X

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के तीसरे चरण में चुनाव का रंग एक बार फिर लाल और खूनी हो गया है। मुर्शिदाबाद जिले की डोमकल विधानसभा में शिवपाड़ा इलाके में माकपा के 35 वर्षीय एक समर्थक की हत्या कर दी गई। उसका शव मतदान केन्द्र के बाहर पड़ा मिला जहां पर तीसरे चरण का मतदान चल रहा है।

माकपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री अनीसुर रहमान के मुताबिक, मृत व्यक्ति का नाम तहीदुर इस्लाम है और उसकी मौत मतदान केन्द्र के बाहर हुई बमबाजी के दौरान हुई है। वहीं मुर्शिदाबाद के पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर ने इसे चुनावी हिंसा से जुडा मामला मानने से इनकार किया है।

कांग्रेस प्रत्याशी ने लगाया मारपीट का आरोप

-इसी जिले के हरिहरपाड़ा विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है।

-कांग्रेस प्रत्याशी मीर आलम गिर ने उनकी पार्टी के समर्थकों की पिटाई करने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि इस चरण में राज्य के कुल 62 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है, जिनमें मुर्शिदाबाद जिले के 22 विधानसभा सीट भी शामिल हैं।

Admin

Admin

Next Story