×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

दलितों की पिटाई का हिंसक विरोध, भीड़ ने गुजरात में बसों को फूंका

Rishi
Published on: 19 July 2016 6:21 AM IST
दलितों की पिटाई का हिंसक विरोध, भीड़ ने गुजरात में बसों को फूंका
X

अहमदाबादः पिछले हफ्ते गुजरात के ऊना में चार दलित युवकों को सरेआम पीटे जाने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य के राजकोट और जामनगर में सोमवार को जमकर हिंसा हुई। उग्र दलितों ने दोनों शहरों में 3 बसों को फूंक दिया। इस बीच, सीएम आनंदीबेन पटेल ने दलितों को पीटने की घटना की जांच सीआईडी को सौंप दी है और आरोपियों को गिरफ्तार कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पीड़ितों को एक-एक लाख का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है।

कहां हुई हिंसा?

-उग्र दलितों ने राजकोट के पास धोराजी में दो सरकारी बसें फूंक दीं। कई और जगह भी आगजनी की।

-हालात देखते हुए अतिरिक्त पुलिसबल बुलाना पड़ा।

-पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर और लाठियां भांजकर हालात काबू में किया।

-हिंसा की वजह से कई जगह हाइवे पर आवागमन बंद हो गया।

-जामनगर के ध्रोल में भी उग्र लोगों ने सरकारी बस फूंक दी। बीआरटीएस में भी खूब टायर जलाए।

राज्यसभा में भी गूंज

-दलितों की पिटाई का मुद्दा राज्यसभा में भी उठाया गया।

-बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने केंद्र से इस मामले में जवाब मांगा।

-मायावती ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story