TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जन्मदिन से एक दिन पहले कोहली ने किया ये कमाल, रचा कीर्तिमान

अपने जन्मदिन से एक दिन पहले यानी शनिवार (04 नवंबर) को विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल की।

tiwarishalini
Published on: 5 Nov 2017 1:09 AM IST
जन्मदिन से एक दिन पहले कोहली ने किया ये कमाल, रचा कीर्तिमान
X
अपने जन्मदिन से एक दिन पहले कोहली ने ये कारनामा कर रचा कीर्तिमान

राजकोट : अपने जन्मदिन से एक दिन पहले यानी शनिवार (04 नवंबर) को विराट कोहली ने एक और उपलब्धि हासिल की। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत को भले ही 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा हो और किवी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।

यह भी पढ़ें .. वो #NehraJi का लहराना: नेहरामयी हुआ स्टेडियम, कंधों पर विजयी विदाई



लेकिन, कप्तान कोहली के लिए यह मैच जबरदस्त साबित हुआ। इस मैच के दौरान विराट ने जैसे ही 12वां रन बनाया, वे टी-20 के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बैट्समैन बन गए। दूसरे टी-20 मैच से पहले तक विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय टी-20 की 53 मैचों की 49 पारियों में 1878 रन थे।



तिलकरत्ने दिलशान ने 1889 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 42 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 65 रन बनाए गए। उनके नाम अब 1943 रन हो गए हैं।

यह भी पढ़ें .. Ind vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड ने ला दिए तारे जमीं पे, 40 रन से दी मात

टी-20 में रनों के मामले में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम शीर्ष पर हैं। ब्रैंडन मैकुलम के नाम अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबलों में 2140 रन हैं। इसके अलावा कोहली ने टी-20 क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे किए। वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले पहले इंडियन बैट्समैन बन गए। कोहली ने 7000 रन 212 मैचों में पूरे किए। वह यहां सबसे तेजी से पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज है। उनसे तेजी से सिर्फ क्रिस गेल (192) यहां तक पहुंचे हैं। विराट अपने टी-20 करियर में 54 मैच खेलकर 53.97 के एवरेज से 1943 रन बना चुके हैं। वे इस मामले में नंबर 1 बनने से 197 रन दूर हैं।

यह भी पढ़ें ... #HappyBirthdayVirat : हार को भूल जाओ, कोहली का विराट जन्मदिन मनाओ



\
tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story