×

विशाल सिक्का ने दिया इन्फोसिस के CEO और एमडी पद से इस्तीफा

By
Published on: 18 Aug 2017 11:06 AM IST
विशाल सिक्का ने दिया इन्फोसिस के CEO और एमडी पद से इस्तीफा
X

बेंगलुरू: देश की सबसे बड़ी IT कंपनियों में से एक Infosys के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर विशाल सिक्का ने अपने पद से अचानक इस्तीफा दे दिया।

इन्फोसिस ने एक स्टेटमेंट में बताया कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने विशाल सिक्का के इस्तीफे को मंज़ूर कर लिया है। कंपनी का कहना है कि विशाल सिक्का नए स्थाई मैनेजिंग डायरेक्टर तथा CEO के पदभार ग्रहण करने तक Infosys के एक्ज़ीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन पद पर बने रहेंगे। यह नियुक्ति 31 मार्च, 2018 से पहले कर दी जाएगी।



कंपनी ने चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर यूपी प्रवीण राव को नया मैनेजिंग डायरेक्टर तथा CEO नियुक्त किया गया।

सौजन्य: आईएएनएस



Next Story