TRENDING TAGS :
विवेक तिवारी हत्याकांड: आरोपी सिपाही के पक्ष में लामबंद यूपी पुलिस के कांस्टेबल, आरोपी को देंगे 5 करोड़
लखनऊ: पुलिसिया गुंडई का शिकार हुए गोमतीनगर निवासी विवेक तिवारी के मामले में सियासत और गोलबंदी शुरू हो गई है। योगी सरकार ने जहां मृतक के परिजनों को 25 लाख आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। वहीं यूपी पुलिस के प्रदेश भर के सिपाहियों के बीच आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी के लिए सहानुभूति उमड़ रही है। रोहित पाल नामक शख्स ने फेसबुक पोस्ट पर प्रशांत चौधरी के लिए 5 करोड़ रूपये जुटाने की अपील की है। बकायदा अकाउंट नंबर शेयर करके पैसे भेजने की अपील की गई है।
ऐसे में देखना ये होगा कि क्या यूपी पुलिस इतनी बेलगाम हो गई है कि वह सरकार के खिलाफ समानांतर रूप से एक मुहिम छेड़ दे।
प्रशांत को देंगे 5 करोड़ शीर्षक से है फेसबुक पोस्ट
रोहित पाल नामक शख्स ने एक पुलिसकर्मी वीर सिंह राजू के पोस्ट को शेयर किया है। उस पोस्ट का शीर्षक ‘ हम अपने भाई प्रशांत को देंगे 5 करोड़’ है। ये वही प्रशांत चौधरी है जिसने विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या की थी। उसमें लिखा हुआ है कि लखनऊ से दिल्ली तक इस घटना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। प्रशांत चौधरी की पत्नी राखी और सिपाही संदीप का अकाउंट नंबर शेयर करके पांच करोड़ की रकम जुटाने की अपील की गई है। जिससे सिपाहियों को आर्थिक मदद हो सके।
इस फेसबुक पोस्ट पर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।