×

UP चुनाव 1st फेज: EVM में कैद हुई 839 प्रत्याशियों की किस्मत, 73 सीटों पर पड़े 64% वोट

यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के पहले चरण का मतदान शनिवार (11 फरवरी) सुबह 7 बजे से को शुरू हो गया। पहले चरण में 839 प्रत्याशी मैदान में हैं।

tiwarishalini
Published on: 11 Feb 2017 7:23 AM IST
UP चुनाव 1st फेज: EVM में कैद हुई 839 प्रत्याशियों की किस्मत, 73 सीटों पर पड़े 64% वोट
X

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव- 2017 के पहले चरण का मतदान शनिवार (11 फरवरी) सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। पश्चिमी यूपी के 15 जिलों की 73 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए। इन सभी सीटों पर शाम 5 बजे तक कुल 64 प्रतिशत मतदान हुआ। ये जानकारी चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गई। बता दें कि 2012 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर 59 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

चुनाव आयोग ने बताया कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार कम मशीनें खराब हुई। पहले चरण के चुनाव में 3,888 सीसीटीवी का इस्तेमाल किया गया था। इस चरण में मिलिट्री फ़ोर्स की 826 कंपनियों को लगाया गया था।

पहले चरण में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह समेत 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हुई। बता दें कि यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके नतीजे 11 मार्च को घोषित होंगे।

आगरा में 5 बजे तक 63.94 प्रतिशत वोटिंग

-एत्मादपुर में 67.76 प्रतिशत

-आगरा कैंट में 59.90 प्रतिशत

-आगरा साउथ में 61.39 प्रतिशत

-आगरा नार्थ में 57.83 प्रतिशत

-आगरा ग्रामीण में 63.12 प्रतिशत

-फतेहपुर सिकरी में 69.03 प्रतिशत

-खेरागढ़ में 65.68 प्रतिशत

-फतेहाबाद में 70.86 प्रतिशत

-बाह में 60.23 प्रतिशत

अलीगढ़ में 5 बजे तक 65 प्रतिशत वोटिंग

-खैर में 51 प्रतिशत

-बरौली में 52 प्रतिशत

-अतरौली में 55 प्रतिशत

-छारा में 49 प्रतिशत

-कोल में 53 प्रतिशत

-अलीगढ़ में 51 प्रतिशत

-इगलास में 57 प्रतिशत

बागपत में 5 बजे तक 66 प्रतिशत वोटिंग

-छपरौली में 49.30 प्रतिशत

-बड़ौत में 61.60 प्रतिशत

-बागपत में 49 प्रतिशत

बुलंदशहर में 5 बजे तक 64 प्रतिशत वोटिंग

-शिकंदराबाद में 54 प्रतिशत

-बुलंदशहर में 56 प्रतिशत

-स्याना में 51 प्रतिशत

-अनुपशहर में 55 प्रतिशत

-देबई में 55 प्रतिशत

-शिकरपुर में 53.40 प्रतिशत

-खुर्जा में 55 प्रतिशत

एटा में 5 बजे तक 68 प्रतिशत वोटिंग

-अलीगंज में 57 प्रतिशत

-एटा में 51 प्रतिशत

-मारहरा में 45 प्रतिशत

-जलेसर में 51 प्रतिशत

फिरोजाबाद में 5 बजे तक 64.3 प्रतिशत वोटिंग

-टूंडला में 68 प्रतिशत

-जसराना में 64.4 प्रतिशत

-फिरोजाबाद में 62.3 प्रतिशत

-शिकोहाबाद में 62.5 प्रतिशत

-शिरसागंज में 64.5 प्रतिशत

गौतम बुद्धनगर में 5 बजे तक 60 प्रतिशत वोटिंग

-नोएडा में 51 प्रतिशत

-दादरी में 61 प्रतिशत

-जेवार में 66 प्रतिशत

गाजियाबाद में 5 बजे तक 57 प्रतिशत वोटिंग

-लोनी में 51 प्रतिशत

-मुरादनगर में 45 प्रतिशत

-साहिबाबाद में 44 प्रतिशत

-गाजियाबाद में 41 प्रतिशत

-मोदी नगर में 52 प्रतिशत

हापुड़ में 5 बजे तक 70 प्रतिशत वोटिंग

-ढोलना में 58 प्रतिशत

-हापुड़ में 51 प्रतिशत

-गढ़मुक्तेश्वर में 55.80 प्रतिशत

यह भी पढ़ें ... UP में 11 फरवरी को होगा पहले चरण का मतदान, जानें आपके यहां कब होगी वोटिंग

हाथरस में 5 बजे तक 64.37 प्रतिशत वोटिंग

-हाथरस में 66 प्रतिशत

-सादाबाद में 66.70 प्रतिशत

-सिकंद्राराऊ में 60.30 प्रतिशत

कासगंज में 5 बजे तक 64 प्रतिशत वोटिंग

-कासगंज में 52 प्रतिशत

-अमानपुर में 51.60 प्रतिशत

-पटियाली में 49 प्रतिशत

मथुरा में 5 बजे तक 68.3 प्रतिशत वोटिंग

-मांट में 65 प्रतिशत

-छाता में 65 प्रतिशत

-गोवर्धन में 65 प्रतिशत

-बलदेव में 66 प्रतिशत

-मथुरा में 58 प्रतिशत

मेरठ में 5 बजे तक 65 प्रतिशत वोटिंग

-सिवालखास में 58 प्रतिशत

-सरधना में 52.70 प्रतिशत

-हस्तिनापुर में 50.50 प्रतिशत

-किठौर में 57.30 प्रतिशत

-मेऱठ कैंट में 60.60 प्रतिशत

-मेरठ में 49.80 प्रतिशत

-मेरठ साउथ में 65 प्रतिशत

मुजफ्फरनगर में 5 बजे तक 65 प्रतिशत वोटिंग

-बुढ़ाना में 54 प्रतिशत

-छत्रवाल में 53.90 प्रतिशत

-पुरजी में 48 प्रतिशत

-मुजफ्फरनगर में 58 प्रतिशत

-कठौली में 56 प्रतिशत

-मीरापुर में 54 प्रतिशत

शामली में 5 बजे तक 62 प्रतिशत वोटिंग

-कैराना में 56.50 प्रतिशत

-थानाभवन में 51 प्रतिशत

-शामली में 60 प्रतिशत

आगे की स्लाइड में देखें वीडियो...



सौजन्य: ANI



थानाभवन विधानसभा सीट बसपा प्रत्याशी वारिश राव के साथ सुरक्षा कर्मी की नोकझोक हुई। बसपा सुरक्षाकर्मी ने प्रत्याशी को मतदान केंद्र में जाने से रोका था इसपर प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। वहीं शामली विधान सभा सीट के बूथ 177 पर गांव जसाला में सपा के बागी प्रत्याशी मनीष चौहान के समर्थकों ने बीजेपी एजेंट से मारपीट की। वहीं पुलिस मूकदर्शक बनीं रही। वहीं बाग़पत के चांदीनगर थाना क्षेत्र के ढिकोली गांव में वोट डालकर लौट रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। इससे पुलिस- प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

सौजन्य: ANI



पहले चरण में पश्चिमी यूपी के इन 15 जिलों में हुई वोटिंग

शामली

मुज़फ्फरनगर

बागपत

मेरठ

गाज़ियाबाद

गौतमबुद्ध नगर

हापुड़

बुलंदशहर

अलीगढ़

आगरा

मथुरा

हाथरस

फ़िरोज़ाबाद

एटा

कासगंज

यह भी पढ़ें ... UP विधानसभा 2017: पहले चरण में BJP ने 29 तो BSP ने उतारे 28 दागी उम्मीदवार



पहले चरण में इनकी प्रतिष्ठा पर लगा दांव

-सरधना से बीजेपी के प्रत्याशी संगीत सोम

-थानाभवन से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश राणा

-बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी लक्ष्मीकांत बाजपाई

-नोएडा से केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह

-मेरठ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अतुल प्रधान

-कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता और मथुरा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर

-कैराना से बीजेपी के कद्दावर नेता हुकुम सिंह की बेटी और बीजेपी प्रत्याशी मृगांका सिंह

- गौतमबुद्ध नगर से सपा उम्मीदवार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दामाद राहुल यादव

यह भी पढ़ें .... UP चुनाव पहला चरण: 302 करोड़पति माननीय’ बनने की दौड़ में, BSP के 66 तो BJP के 61 कैंडिडेट्स

2.59 करोड़ मतदाता

-पहले चरण के मतदान में कुल 2.59 करोड़ मतदाता 839 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

-इसमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं। जबकि थर्ड जेंडर वोटर 1508 हैं।

-जिनके लिए चुनाव आयोग ने 14,514 मतदान केंद्र बनाए हैं।

-चुनाव आयोग ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए 826 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलो को तैनात किया है।

प्रत्याशियों का आंकड़ा

पार्टी चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी

बसपा 73

बीजेपी 73

सपा 51

कांग्रेस 24

रालोद 57

अन्य 561

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज ...

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू, 839 प्रत्याशी मैदान में



tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story