TRENDING TAGS :
कैराना-नूरपुर उपचुनाव Live: EVM ने फुलाया दम, हजारों ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर किया हमला
शामली/बिजनौर: यूपी की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कैराना और नूरपुर में वोटिंग के बीच इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में गड़बड़ी की शिकायतों पर राजनीतिक संघर्ष तेज हो गया है। सोमवार (28 मई) सुबह मतदान के दौरान कई बूथों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें मिलीं।
इसके बाद विपक्षी पार्टी के नेता सक्रिय हो गए। कई बूथों पर ईवीएम काम नहीं करने की जानकारी भी सामने आई। इस पर कैराना लोकसभा सीट से रालोद उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई। समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव और रालोद अध्यक्ष अजित सिंह भी आयोग जाएंगे।
हालांकि, चुनाव आयोग ने कुछ EVM के खराब होने की बात स्वीकारी, लेकिन साथ ही भरोसा दिलाया कि सभी मतदाता को मतदान का मौका मिलेगा। कैराना की सीट राजनीतिक पार्टियों के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि यहां बीजेपी के खिलाफ विपक्ष एकजुट है। यह दोनों पक्षों के लिए यह नाक का सवाल बना हुआ है। ऐसे में पार्टियां एक-दूसरे की हर हरकत पर बारीकी नजर रखे हुए है।
कैराना में पोलिंग बूथ नंबर- 4 पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायत मिली, तो वहीं नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में दो ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है। यहां पोलिंग बूथ नंबर- 42, 58 और 66 पर ईवीएम में खराबी की शिकायत मिली, जिसके बाद मतदान कुछ देर तक रुका रहा।
LIVE अपडेट्स:
-कैराना उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक 41 प्रतिशत वोटिंग हुई है
-नूरपुर उपचुनाव: दोपहर 3 बजे तक 45 प्रतिशत वोटिंग
-फर्जी वोट डालने को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव।
-हजारों की तादात में ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर किया हमला।
-हमले में पोलिंग पार्टी लेकर आई बस का ड्राइवर और मतदानकर्मी हुआ घायल।
-ग्रामीणों ने पोलिंग पार्टी को लेकर आए वाहनों में भी की तोड़फोड़।
-ग्रामीणों ने मतदान केंद्र पर बने बूथ न 173 में भी की तोड़फोड़।
-कैराना में 11 बजे तक 21.34 फीसदी
-नूरपुर में 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान हुआ
-नूरपुर सीट पर वोटिंग मशीन खराब होने से वोटर परेशान।
-मशीन ठीक होने के इंतजार में मतदाता गर्मी से बेहाल।
-धूप से बचने के लिए लोग पेड़ों के नीचे बैठे हैं, औरतें ज़्यादा परेशान।
-कैराना सीट: गठबंधन प्रत्याशी तब्बुसम हसन ने कैराना के जैन धर्मशाला के आर्यपुरी में किया मतदान।
-EVM में खराबी के लिए सत्ता पर लगाया आरोप।
-तब्बुसम हसन ने शासन-प्रशासन पर सत्ता के दुरुपयोग का लगाया आरोप।
-उन्होंने कहा, दलित और मुस्लिम वोट बैंक के बाहर निकलने से घबराया विपक्ष।
कैराना-नूरपुर उपचुनाव: सुबह 9 बजे तक कितना प्रतिशत मतदान
-कैराना में 9 प्रतिशत
-थानाभवन में 14 प्रतिशत
-नूरपुर उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 9 फीसदी मतदान हुआ है।
-धीमी गति से हो रहा मतदान।
-कई जगह EVM खराब होने की वजह से अभी तक कम वोटिंग प्रतिशत।
-नूरपुर उपचुनाव में एक दर्जन से अधिक EVM खराब, मतदान बाधित।
-प्रशासन में मचा हड़कम्प। 9 इंजीनियर लगाए गए मशीन ठीक करने में।
-कैराना उपचुनाव: बूथ नंबर- 66 पर EVM खराब, वोटर परेशान।
-बूथ नंबर- 58 और बूथ नंबर- 42 के EVM में भी खराबी की शिकायत।
-बूथों पर मतदाताओं की लगी लंबी लाइन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम।
-मदरसा इमदाद रशीदा के बूथ नंबर- 34 की मशीन खराब
-चौसाना क्षेत्र के खोडसमा में वोटिंग शुरू होते ही वोटिंग मशीन हुई खराब
-कस्बा बनत बूथ नंबर- 91 में ईवीएम खराब
-EVM में खराबी के कारण बूथ नंबर- 43 पर 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान
कैराना उपचुनाव: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच हो रहा मतदान
ईवीएम के साथ वीवीपैट भी
इस उपचुनाव में हर मतदान केन्द्र के सभी पोलिंग बूथ पर इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानि ईवीएम के साथ वीवीपैट भी लगाया गया है। वीवीपैट से हर मतदाता अपने मतदान की तस्दीक कर सकेगा। मतदान करते ही वीवीपैट से एक पर्ची निकलेगी, जिसमें मतदाता देख सकेगा कि उसका मतदान हुआ और जिस प्रत्याशी को मत देना चाहता था उसे ही वोट पड़ा है या नहीं।
हुकुम सिंह के देहांत की वजह से खाली हुई कैराना सीट
बता दें, कि कैराना की शामली लोकसभा सीट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद हुकुम सिंह के देहांत की वजह से खाली हुई है। इसी साल फरवरी में बीमारी की वजह से उनका निधन हो गया था। इसी तरह बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट यहां से बीजेपी के विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की इसी साल फरवरी में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने की वजह से खाली हुई है। कैराना लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं दूसरी ओर, नूरपुर विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में हैं। कैराना लोकसभा सीट पर मुकाबला मुख्यत: बीजेपी की उम्मीदवार मृगांका सिंह और रालोद की प्रत्याशी तबस्सुम हसन के बीच है। मृगांका सिंह पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी हैं। इसी तरह नूरपुर विधानसभा सीट पर मुकाबला बीजेपी की उम्मीदवार अवनि सिंह और सपा के नईमुल हसन के बीच है। अवनि सिंह पूर्व विधायक लोकेन्द्र सिंह चौहान की पत्नी हैं।
कैराना लोकसभा सीट पर लगभग साढ़े 16 लाख वोटर हैं। इसे जातिवार कुछ इस तरह समझा जा सकता है।
-मुस्लिम आबादी- 5 लाख 60 हज़ार के करीब है।
-गुर्जर- 1 लाख 50 हज़ार
-जाट- 1 लाख 75 हज़ार
-कश्यप - 1 लाख 30 हज़ार
-सैनी - 1 लाख 20 हज़ार
-हरिजन - 2 लाख
-गड़रिया - 30 हज़ार
-बनिया - 40 हज़ार
-ब्राह्मण - 40 हज़ार
-अन्य - 2 लाख 50 हज़ार
अन्य मुख्य बातें:
-कैराना लोकसभा क्षेत्र में 662 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
-मतदान के लिए 11 जोनल व 111 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
-कैराना उप चुनाव- 2018 को लेकर चुनावी तस्वीर साफ हो चुकी है।
-नामांकन जांच व वापसी के बाद 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में
सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम
मतदान के मद्देनजर प्रशासन ने सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली हैं। इसके लिए कैराना लोकसभा में 662 मतदान केंद्रों व 1,333 मतदेय स्थलों पर मतदान होगा। मतदान में जिले के 16 लाख से अधिक मतदाता भाग लेने जा रहे है। इसके साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम के लिए बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती कर दी गई है। जिले की कैराना लोकसभा सीट को लेकर प्रदेश ही नहीं, ब्लकि पूरे देश की निगाहें टिकी हुई है। मतदान के लिए जिले को नौ जोन व 90 सेक्टर में बांटा गया है। इनमें 32 कैराना, 31 थाना भवन व 27 शामली में है। इसके लिए 11 जोनल व 111 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है। इनमें 21 जोनल व दो जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त हैं।
संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र
जिला प्रशासन ने संवेदनशील व अति संवेदशील की श्रेणी को क्रिटिकल व वरनेबल के रूप में परिभाषित किया है। इसके तहत जिले में 277 क्रिटिकल केंद्र व 97 वरनेबल केंद्र घोषित किए गए है। इनमें कैराना में 117 क्रिटिकल केंद्र है तो थानाभवन में 93, शामली में 67 केंद्र है, वहीं वरनेबल में कैराना में 36, थानाभवन में 19 व शामली में 42 केंद्र बनाए गए हैं।