×

पाक मीडिया का दावा- अली को भेजा पाकिस्तान, फलस्‍तीन का इंकार

Rishi
Published on: 7 Jan 2018 5:06 PM IST
पाक मीडिया का दावा- अली को भेजा पाकिस्तान, फलस्‍तीन का इंकार
X

इस्लामाबाद : दावों को सच माना जाए तो, फिलिस्तीन ने आतंकी सरगना हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले अपने राजदूत वालिद अबु अली को पाकिस्तान में फिर से नियुक्ति दे दी है।

पाक मीडिया की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिलिस्तीन ने वालिद अबु अली को राजदूत के तौर पर दोबारा पाकिस्तान में नियुक्त किया है।

ये भी देखें : विरोध के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुलाया

हालांकि इस नियुक्ति को लेकर फिलिस्तीन की ओर से स्पष्ट नहीं हो पाया है कि राजदूत को वापस पाकिस्तान क्यों भेजा गया है?

वहीं पाकिस्तान उलेमा काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना ताहिर अशरफी के हवाले से पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल जियो ने एक रिपोर्ट में बताया कि फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अली को पाकिस्तान में राजदूत नियुक्त किया है।

फलीस्तीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम इस रिपोर्ट की सत्यता से इनकार करते हैं। पाकिस्तान में हमारे राजदूत फलीस्तीन में हैं

आपको बता दें, भारत के कड़े रुख के बाद विरोध के बाद फिलिस्तीन ने अपने राजदूत को वापस बुला लिया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story