×

अब फर्जी राशन कार्डों पर BJP-CONG में जंग, सिंघवी ने उठाए सवाल

Newstrack
Published on: 10 Jun 2016 8:36 AM IST
अब फर्जी राशन कार्डों पर BJP-CONG में जंग, सिंघवी ने उठाए सवाल
X

नई दिल्लीः विभिन्न योजनाओं को लेकर मोदी सरकार और कांग्रेस के बीच जंग तो चल ही रही है, दोनों के बीच बयानबाजी की जंग अब फर्जी राशन कार्डों को लेकर भी शुरू हो गई है। जंग की वजह बनी है केंद्रीय उपभोक्ता मामले और पीडीएस मामलों के मंत्री रामविलास पासवान का दावा। फर्जी राशनकार्डों की पहचान संबंधी इस दावे पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने सवाल उठाते हुए पलटवार किया है।

क्या कहा था पासवान ने?

-रामविलास पासवान ने कहा था कि मोदी सरकार ने 1.62 करोड़ फर्जी राशन कार्डों की पहचान की।

-उन्होंने इससे करीब 10 हजार करोड़ रुपए के खाद्यान्न की बचत का दावा किया था।

-पासवान ने कहा था कि यूपीए सरकार के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी राशन कार्ड बने थे और भ्रष्टाचार था।

-उन्होंने कहा था कि जांच के दौरान एक व्यक्ति के नाम पर कई राशन कार्ड पाए गए।

सिंघवी ने किया पलटवार

-कांग्रेस नेता ने पलटवार करते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने भी फर्जी राशन कार्डों की पहचान की थी।

-उन्होंने कहा कि 66 लाख लोगों के फर्जी राशन कार्ड नहीं हैं, वे बीपीएल से एपीएल स्तर पर चले गए।

-दिसंबर 2012 से 2014 तक यूपीए सरकार ने भी 1.24 करोड़ फर्जी राशन कार्ड रद्द किए थे।



Newstrack

Newstrack

Next Story