×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कैराना से पलायन मुद्दे पर सियासत तेज, SP-BJP का एक-दूसरे पर निशाना

Rishi
Published on: 12 Jun 2016 7:49 AM IST
कैराना से पलायन मुद्दे पर सियासत तेज, SP-BJP का एक-दूसरे पर निशाना
X

लखनऊः पश्चिमी यूपी के कैराना कस्बे से 346 हिंदू परिवारों के पलायन को लेकर यूपी में बयानों की जंग छिड़ गई है। बीजेपी इस मसले पर सत्तारूढ़ सपा को कटघरे में खड़ा करते हुए अपराधियों का संरक्षक बता रही है। वहीं, समाजवादी पार्टी का कहना है कि बीजेपी ने तो खुद ही इस इलाके में साल 2013 में दंगे कराए थे और उसे इस तरह का आरोप लगाना शोभा नहीं देता।

क्या है मामला?

-बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह ने सबसे पहले ये मामला उठाया।

-हुकुम सिंह का कहना है कि विधायक रहते भी यूपी विधानसभा में मुद्दा उठाया था।

-उनके मुताबिक साल 2014 से ही यहां लगातार गुंडई बढ़ते देख परिवार पलायन कर रहे हैं।

-उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मिलकर इस मामले में दखल की मांग की है।

यह भी पढ़ें...UP के कैराना से हिंदू कर रहे पलायन, BJP MP ने गृह मंत्री से लगाई गुहार

सपा और बीजेपी में छिड़ी जुबानी जंग

-कैराना से हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर सपा और बीजेपी में जुबानी जंग छिड़ गई है।

-केंद्रीय मंत्री संजीवी बालियान ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ सपा की शह पर कैराना में गुंडागर्दी हो रही है।

-बालियान के आरोप पर यूपी के मंत्री आजम खान ने कहा कि बीजेपी वालों ने खुद ही 2013 में दंगे कराए थे और मुसलमान उसके पीड़ित हैं।

-वहीं, अमर सिंह ने कहा कि बीजेपी पहले कश्मीर से हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर अपनी जुबान खोले।

साध्वी प्राची ने भी साधा निशाना

-फायरब्रांड वीएचपी नेता साध्वी प्राची भी बयानों के जंग में कूदी हैं।

-उन्होंने भी कहा है कि पश्चिमी यूपी को कश्मीर जैसा बनाने की कोशिश हो रही है।

-साध्वी ने कैराना के बहाने फिर कहा कि हिंदुस्तान को मुस्लिम मुक्त करना होगा।

क्या कर रहा है प्रशासन?

-डीएम और एसएसपी ने अलग-अलग टीमें बनाई हैं।

-पलायन के आरोपों की जांच के लिए टीमों को लगाया है।

-कैराना में इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम के डेरा डालने की खबर है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story