×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

जब 'मोदी' से मिले मोदी तो बोेले- लगा खुद ब्रह्मा धरती पर उतर आए

Admin
Published on: 20 April 2016 8:03 PM IST
जब मोदी से मिले मोदी तो बोेले- लगा खुद ब्रह्मा धरती पर उतर आए
X

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी के मोम के पुतले को मैडम तुसाद संग्रहालय में लगाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौरतलब है कि इसी सप्ताह लंदन स्थित संग्रहालय से पुतले को नई दिल्ली लाकर पीएम मोदी को दिखाया गया था। 28 अप्रैल से आम दर्शक इस पुतले को लंदन के बाकर स्ट्रीट स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में देख सकेंगे।

सिंगापुर, हांगकांग और बैंकाक में लगेगा पुतला

-पीएम ने सोमवार को अपने मोम के पुतले को देखा और इसे बनाने वाली टीम की जमकर तारीफ की।

-उन्होंने कहा कि पुतले को बनाने वाले कलाकार परमपिता ब्रह्मा की तरह हैं।

-मोदी ने कहा, 'मैं भारत के प्रधानसेवक को सामने खड़ा देख रहा हूं।'

-यह पुतला मैडम तुसाद 'के सिंगापुर, हांगकांग और बैंकाक शाखाओं में भी लगाया जाएगा।

पारंपरिक ड्रेस में दिख रहे हैं मोदी

-मोम के पुतले में पीएम मोदी अपने सिग्नेचर स्टाइल में हैं।

-क्रीम कुर्ता और जैकेट पहने पीएम मोदी खड़े होकर नमस्ते कर रहे हैं।

-मोदी ने इस साल की शुरुआत में नई दिल्ली स्थित पीएम आवास पर संग्रहालय के कलाकारों के दल और विशेषज्ञों को इसे बनाने के लिए अवलोकन का समय दिया था।

-कलाकारों ने चार महीने में एक लाख पचास हजार पौंड के खर्चे पर इस पुतले को तैयार किया है।

कई भारतीय हस्तियों के लगे हैं पुतले

-मैडम तुसाद में अब तक इन भारतीय हस्तियों के मोम का पुतला लगाया गया है।

-उनमें-अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन, सलमान खान, करीना कपूर, माधुरी दीक्षित, कटरीना कैफ और सचिन तेंदुलकर के नाम शामिल हैं।

-नई दिल्ली में अगले साल खुलने वाले इसके ब्रांच में अरविंद केजरीवाल के पुतले को भी शामिल किया जाएगा।

1836 में बना था संग्रहालय

-लंदन में साल 1836 में मैडम तुसाड संग्रहालय की स्थापना हुई थी।

-मौजूदा वक्त में दुनियाभर के 20 शहरों में इसकी शाखाएं हैं।

-बीते साल नवंबर में पीएम मोदी की लंदन यात्रा के दौरान दिल्ली में इसकी शाखा खोलने का ऐलान किया गया था।



\
Admin

Admin

Next Story