×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

फिल्‍मी स्‍टाइल में शोहदे ने भरी विधवा की मांग, कहा- अब मेरी बीवी हो

suman
Published on: 8 May 2016 1:20 PM IST
फिल्‍मी स्‍टाइल में शोहदे ने भरी विधवा की मांग, कहा- अब मेरी बीवी हो
X

गोरखपुर: दबंगई दिखाने वालों को न तो समाज का डर होता है और न ही पुलिस का। ऐसा ही कुछ वाकया सामने आया है गोरखपुर के जिले में। गोरखपुर के खोराबार थानाक्षेत्र की एक विधवा महिला शाम को यूनिवर्सिटी से घर लौट रही थी। तभी विधवा को रास्ते में रोककर गांव के युवक ने सरे राह महिला के मांग में सिंदूर भर दिया। विरोध करने पर पिटाई करके फरार हो गया।

मांग भरने का स्‍टाइल मानो, उसने शाहरूख खान की दीवाना मूवी दीवाना से सीखा हो। जैसे मूवी में मंदिर में शाहरूख ने दिव्‍या भारती की मांग भरी थी, तकरीबन उसी तरह इस युवक ने बीच बाजार में विधवा महिला की मांग भर दी। देर शाम थाने पहुंचे महिला के पिता ने तहरीर दी। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।

क्‍या है पूरा मामला

-खोराबार क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति गोरखपुर विश्वविद्यालय में कर्मचारी थे।

-शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई।

-आश्रित कोटे से महिला गोरखपुर विश्वविद्यालय में नौकरी करती है।

-मायके में रहकर वो ड्यूटी पर आती जाती है।

अचानक ही भर दी बीच बाजार में महिला की मांग

-शनिवार की शाम महिला अपने स्कूटी से ड्यूटी करने के बाद घर जा रही थी।

-तभी गांव के ही पास एक दबंग युवक ने उसे रोक लिया।

-युवक ने जरूरी काम से बाहर जाने की बात कर अपने घर सब्जी पहुंचाने को कहा।

-महिला सब्जी से भरा झोला जैसे ही उठाने के लिए युवक की तरफ झुकी।

-उसने महिला की मांग में सिंदूर भरने के साथ ही आज से उसकी पत्नी होने की बात कहने लगा।

-महिला के विरोध करने पर युवक गाली-गलौज पर उतर गया।

-जब महिला ने शोर मचाया, तो आसपास के लोगों को इकठ्ठा होता देख झूठा युवक मौके से फरार हो गया।

sdfsef

पिता ने लिखवाई थाने में तहरीर

-महिला के पिता ने खोराबार थाने पर जाकर युवक के खिलाफ तहरीर दी।

-पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 354, 504 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

-आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।

-जल्दी उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



\
suman

suman

Next Story