×

विधानसभा में पूर्व CM रामनरेश को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही स्‍थगित

By
Published on: 21 Dec 2016 10:14 AM IST
विधानसभा में पूर्व CM रामनरेश को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही स्‍थगित
X

विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज, रामनेरश के निधन पर होगी शोक सभा

लखनऊ: विधानसभा में पूर्व सीएम रामनरेश को श्रद्धांजलि दी गई। पिछले दिनों उनकी मौत हो गई थी। स्पीकर और नेताओं ने दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित हो गई है। विधानमंडल के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे से हुई। विधानसभा में बीजेपी ने आजम का इस्‍तीफा मांगते हुए बैनर लहराए।

यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र बुधवार (21 दिसंबर) से शुरू हो गया है। बुधवार को 11 बजे से विधान परिषद की बैठक हुुई । प्रश्नकाल के बाद 12.20 बजे अनुपूरक बजट पेश होना था। अनुपूरक बजट के बाद 3 पूर्व एमएलसी के निधन का शोक प्रस्ताव पास होना था । लेकिन हंगामें के चलते सदन की कार्यवाही स्‍थगित हो गई है।

बीजेपी विधायकों ने बुलंदशहर गैंगरेप केस में कैबिनेट मंत्री आजम खान के विवादित बयान को लेकर हंगामा किया और उनके इस्‍तीफे की मांग की। इसके बाद सदन की कार्यवाही को स्‍थगित करना पड़ा ।

यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों का शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर से शुरू हुआ। सत्र में नोटबंदी,कानून व्यवस्था का मुद्दा छाया रहेगा। 22 दिसम्बर को विनियोग विधेयक पारित कराए जाएंगे।

कार्यमंत्रणा समिति ने 21 और 22 दिसम्बर को सत्र चलाने की तैयारी है। 21 दिसम्बर को वित्तीय वर्ष 2017-18 का अंतरिम बजट पेश होना है,22 को दोनो सदन में 2016-2017 के दूसरे अनुपूरक लेखानुदान की मांग होगी।



Next Story