×

कर्नाटक: CM सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS, कहा- कुछ गलत नहीं

By
Published on: 26 Jun 2016 4:34 PM IST
कर्नाटक: CM सिद्धारमैया को महिला ने सरेआम किया KISS, कहा- कुछ गलत नहीं
X

बेंगलुरु: कर्नाटक के सीएम के. सिद्धारमैया को एक महिला ने स्टेज पर सरेआम चूम लिया और फिर स्टेज से गायब हो गई। बता दें, कि सीएम के. सिद्धारमैया बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में आयोजित कोरबा समाज के एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। महिला की उम्र 32 से 33 साल बताई जा रही है।

सीएम पिता के सामान

-बाद में पत्रकारों से बात करते हुए महिला ने कहा कि मैं भी कोरबा समाज से हूं, जिससे मुख्यमंत्री आते हैं।

-सीएम सिद्धारमैया को इतने नजदीक से देखकर इतनी उत्साहित हो गई कि उनको चूम लिया।

-तालुक पंचायत सदस्य गिरिजा श्रीनिवास नाम की इस महिला ने सफाई भी दी।

karnataka-cm

यह भी पढ़ें ... देखिए सपा के मंत्री का लुंगी खोल डांस, वायरल हुआ यह VIDEO

-महिला ने कहा कि यह किस उन्होंने अपने पिता सामान मुख्यमंत्री को किया।

-इसके दूसरे मायने नहीं निकाले जाने चाहिए।

-गिरिजा का संबंध सीएम सिद्धारमैया के चुनाव क्षेत्र वरुणा से है जो कि मैसूर का हिस्सा है।

इससे पहले भी कई बार चर्चा में रहे हैं सीएम सिद्धारमैया

-कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पिछले दिनों उन्होंने अपनी कैबिनेट से 13 मंत्रियों को बाहर कर दिया था।

-इसके बाद कांग्रेस में वहां बगावत की खबर आने लगी थी।

-पिछले दिनों सिद्धारमैया ने नई टोयोटा फॉर्च्यूनर कार खरीदी थी।

-उनकी पुरानी कार पर कौआ बैठ गया था।

-इसके बाद ही कार बदलने का फैसला किया था।



Next Story