×

VIDEO: महिला की गला घोंटकर हत्या, लोगों ने उतारी कोतवाल की टोपी

Admin
Published on: 20 March 2016 11:04 AM IST
VIDEO: महिला की गला घोंटकर हत्या, लोगों ने उतारी कोतवाल की टोपी
X

बिजनौरः खेत में चारा काटने गई महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जबरन उठा लिया। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने चांदपुर बास्टा रोड पर जाम लगा दिया। वहीं गुस्साई महिलाओं ने कोतवाल के साथ धक्का मुक्की की और उनकी टोपी भी उतार ली। पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

क्या है मामला

-चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हैजरपुर की कमलेश (30) अपने खेतों में चारा लेने गई थी।

-देर तक जब कमलेश नहीं लौटी तो उसका पति परवीन खेतों पर पहुंचा तो चारे की गठरी वहीं पड़ी थी।

-वह जंगल में कमलेश की तलाश करने लगा।

-उसे ईख के खेत के पास कमलेश का शव पड़ा मिला।

-उसकी साड़ी का ही फंदा उसके गले में पड़ा था।

-चेहरे पर चोट के गहरे निशान थे और कानों के कुंडल गायब थे।

-हत्या की सूचना पर कोतवाली प्रभारी फतेह सिंह मौके पर पहुंचे।

-पुलिस ने शव को उठवाकर अस्पताल भिजवा दिया।

-गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने चांदपुर-बास्टा मार्ग पर जाम लग दिया।

-इस दौरान एस डीएम विनीत श्रीवास्तव व सीओ अजय कुमार मौके पर पहुंच गए।

-पुलिस व ग्रामीणों के बीच तीखी नोंकझोक हुई।

-करीब ढाई घंटे बाद अफसरों के समझाने से ग्रामीण शांत हुए और जाम खुल गया।

-ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि कमलेश के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है।

-इस दौरान ग्रामीणों ने कई बार पुलिस का घेराव कर खरी-खोटी भी सुनाई।



Admin

Admin

Next Story