TRENDING TAGS :
वर्ल्ड बैंक अध्यक्ष ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- राजन अच्छे गवर्नर
नई दिल्ली: विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की। किम ने कहा, किम ने कहा, 'दो साल में भारत की प्रगति देखकर वो हैरान हैं। मोदी राज में भारत चमक गया है।' किम गुरुवार को हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। इस दौरान किम योंग ने भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को अच्छा बताया।
विश्व बैंक के अध्यक्ष की तारीफ के बाद पीएमओ ने एक बयान जारी कर कहा, 'किम योंग पीएम मोदी से मिले। मुलाकात के दौरान भारत की कारोबार सुगमता बढ़ाने की दिशा में तेज प्रगति की तारीफ की। मोदी ने भी ट्वीट कर किम से मुलाकात और चर्चा के बारे में बताया।
— Jim Yong Kim (@JimYongKim) June 30, 2016
जलवायु परिवर्तन संबंधी फंड पर जोर
इस मुलाकात में पीएम मोदी ने भारत जैसे देशों के लिए जलवायु परिवर्तन संबंधी पर्याप्त फंड के महत्व पर जोर दिया।
पीएमओ ने कहा कि किम ने भी मोदी को भरोसा दिया कि वर्ल्ड बैंक इस मामले में सक्रिय और पूर्ण समर्थन देगा।
मोदी ने भारत को विशेष रूप से स्मार्ट सिटी, गंगा कायाकल्प, कौशल विकास, स्वच्छ भारत और सभी को बिजली जैसे प्रमुख क्षेत्रों में विश्व बैंक के लगातार समर्थन पर खुशी जताई।
-बयान के मुताबिक किम ने कहा कि वह इन कार्यक्रमों के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों की दिशा में हुई प्रगति से प्रभावित हैं।
Met @WorldBank President @JimYongKim & discussed ways to deepen India’s engagement with the World Bank. https://t.co/5yfW1e8BZK
— Narendra Modi (@narendramodi) June 30, 2016
रघुराम राजन को बताया अच्छा
-किम योंग ने रघुराम राजन को केंद्रीय बैंक का बहुत अच्छा गवर्नर बताया।
-उन्होंने कहा, भारतीय नेतृत्व ने उन्हें बताया है कि रिजर्व बैंक का नेतृत्व आगे भी एक स्वतंत्र प्रमुख के पास ही रहेगा।
-किम बोले, एक एकेडमिशियन के रूप में राजन के लिए उनके मन में बहुत आदर है।