×

शानदार : योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में टिकटें जारी, जल पूजा और ध्यान

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 4:58 PM IST
शानदार : योग दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र में टिकटें जारी, जल पूजा और ध्यान
X

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) समारोह में टिकटें जारी की गईं, जल पूजा और शांति के लिए ध्यान का आयोजन किया गया, जहां राष्ट्रीय, धर्म और नस्ल के मामले में दुनिया के सर्वाधिक विविधता से भरपूर जनसमूह उपस्थित था।

तीसरे आईडीवाई के मौके पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में 'योग गुरु के साथ योग सत्र' का आयोजन किया गया, जहां करीब 1,000 लोग मौजूद थे, जिनमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों, उच्चाधिकारियों, संयुक्त राष्ट्र कर्मी और योग उत्साहियों ने भाग लिया।

इस वर्ष के आयोजन का खास पहलू भारत को सॉफ्ट पॉवर के रूप में पेश करनेवाला जल पूजा समारोह था, जिसका नेतृत्व ऋषिकेष के परमार्थ निकेतन आश्रम के स्वामी चिदानंद सरस्वतीजी और साध्वी भगवती सरवास्तीजी ने किया।

पानी को धरती का प्रतीक मानते हुए भागीदारों ने अपने हाथ आसमान की ओर उठाकर सभी के लिए स्वच्छ पानी की प्रार्थना की।

महासभा के अध्यक्ष पीटर थॉम्सन ने कहा कि योगाभ्यास 'स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन' का मूर्त रूप है और स्वस्थ जीवनशैली में इसकी भूमिका ने ही इसे संयुक्त राष्ट्र के एसडीजी से जोड़ा है।

महासचिव की शेफ डी कैबिनेट, मारिया लूइजा रिबेरो ने कहा कि लाखों लोगों द्वारा योगाभ्यास टिकाऊं विकास और शांति में योगदान देगा।

चिदानंद सरस्वती ने योग प्रशिक्षकों और शिक्षकों को दुनिया को 'हरित योग' का संदेश देने का आह्वान किया और कहा कि विकास संबंधी समस्याओं का समाधान योग कर सकता है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story