TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

VIDEO:दादरी कांड पर योगी आदित्यनाथ बोले-अखलाक की फैमिली पर हो कार्रवाई

By
Published on: 1 Jun 2016 3:54 PM IST
VIDEO:दादरी कांड पर योगी आदित्यनाथ बोले-अखलाक की फैमिली पर हो कार्रवाई
X

गोरखपुर: पिछले साल गाजियाबाद के दादरी में हुई घटना सुर्खियों में थी। जिसमें एक नया मोड़ आ गया है। फोरेंसिक रिपोर्ट में गौमांस की पुष्टि होने के बाद एक बार फिर इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

देखें वीडियो ...

[su_youtube url="https://youtu.be/I0083fwH7jY" width="620" height="450"]

योगी आदित्यनाथ ने कहा

-योगी आदित्यनाथ ने बिसहड़ा की घटना में बंद निर्दोष हिंदुओं की तत्काल रिहाई की मांग की है।

-उन्होंने कहा कि अखलाक के परिवार को जो भी शासकीय सहायता दी गई है उसे वापस लिया जाना चाहिए।

-बीफ साबित होने के बाद अखलाक के परिवार के खिलाफ गौवध अधिनियम के तहत कार्रवाई हो।

यह भी पढ़ें ... अखलाक का गांव फिर बना अखाड़ा, बिसाहड़ा में 10 को होगी महापंचायत

फॉरेंसिक लैब में हुई गोमांस की पुष्टि

जिस मांस को लेकर दादरी के बिसाहड़ा गांव में अखलाक नाम के शख्स की हत्या के बाद सियासी तूफान मच गया था, अब उसी मांस को लेकर मथुरा लैब की फॉरेंसिक रिपोर्ट में चौंकाने वाला सच सामने आया है।

मथुरा की वेटरनेरी एंड एनिमल हजबेंड्री की फॉरेंसिक इन्वेस्टिगेशन लैब की तरफ से ये रिपोर्ट तैयार की गई है। दादरी के वेटरनेरी हॉस्पिटल को पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है, कि सैंपल की केमिकल जांच के आधार पर इसे गाय या इसके बच्चे का पाया गया है।

मथुरा लैब की फॉरेंसिक रिपोर्ट में कहा गया है कि मृतक अखलाक के घर में फ्रिज से मिला मांस गाय या फिर गाय के बछड़े का था।

यह भी पढ़ें ... अखलाक मर्डर: आरोपियों ने की CBI जांच की मांग, अखिलेश सरकार का इनकार

क्या था मामला ?

-28 सितंबर 2015 को बिसहड़ा में प्रतिबंधित पशु की हत्या कर उसका मांस रखने के आरोप में आक्रोशित भीड़ ने अखलाक और उसके बेटे को बुरी तरह पीटा था।

-इस घटना में अखलाक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

-घटना के एक दिन बाद ही सियासी पारा चढ़ा और केंद्रीय मंत्री के अलावा तमाम दलों का बिसाहड़ा अखाड़ा बनता गया।

-पुलिस ने 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट फाइनल कर कोर्ट में दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें ... अखलाक की फैमिली को मिले चार फ्लैट, मिले सीएम के विवेकाधीन कोष से पैसे



\

Next Story