×

सपा ने पूछा- अवैद्यनाथ के बाद आदित्यनाथ का आना नहीं था वंशवाद?

aman
By aman
Published on: 12 Feb 2018 9:34 AM GMT
सपा ने पूछा- अवैद्यनाथ के बाद आदित्यनाथ का आना नहीं था वंशवाद?
X
सपा ने पूछा- अवैद्यनाथ के बाद आदित्यनाथ का आना नहीं था वंशवाद?

लखनऊ: विधानसभा में सोमवार (12 फ़रवरी) को सत्ता पक्ष और विपक्ष में खूब तू-तू, मैं-मैं देखने को मिली। समाजवादी पार्टी के नेता जहां आक्रामक दिखे वहीं सत्ता पक्ष के मंत्रियों ने सरकार का बचाव किया। सपा विधायकों का विरोध सीएम योगी के समाजवाद और आतंकवाद वाले बयान को लेकर था।

नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी का बयान आया। उन्होंने कहा, 'समाजवादी विचारधारा पर सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान निराशाजनक था। समाजवादी विचारधारा के लोगों ने देश को आज़ाद कराया। समाजवादियों की कुर्बानी से देश आजाद हुआ। राजनीति को खोखला किया जा रहा है। बीजेपी बिना विचारधारा के राजनीति करती है। उन्होंने सवाल किया, बताएं मालेगांव ब्लास्ट में कौन फंसा था?'

वाजपेयी सरकार में आतंकियों को कंधार ले जाकर छोड़ा

राम गोविंद चौधरी ने बीजेपी को उनके दिन याद दिलाते हुए कहा, 'देश दुनिया के कुख्यात आतंकियों को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कंधार तक ले जाकर छोड़ा गया था। आतंकवाद की विचारधारा ही बीजेपी की विचारधारा है। उन्होंने कहा, वंशवाद यह है कि अवैद्यनाथ के बाद आदित्यनाथ सामने आए। सीएम की बातों से समाजवाद की मर्यादा को चोट पहुंचाया गया है।'

राज्य में खुशहाली का वातावरण समाजवाद ही ला सकते

उन्होंने इलाहाबाद में दलित छात्र की पीट-पीटकर की गई हत्या का मामला भी उठाया। बोले, 'आरोपियों को अब भी पकड़ा नहीं जा रहा है। प्रदेश में अपराधी बेलगाम हैं। राज्य में खुशहाली का वातावरण समाजवाद ही ला सकते हैं। सीएम को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story