×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी आदित्यनाथ ने कहा- माफियाओं को गले लगाना सपा सरकार की वास्तविकता

By
Published on: 23 Jun 2016 3:31 PM IST
योगी आदित्यनाथ ने कहा- माफियाओं को गले लगाना सपा सरकार की वास्तविकता
X

गोरखपुर: सत्ताधारी समाजवादी पार्टी द्वारा मुख्तार अंसारी को गले लगाना उसकी वास्तविकता को प्रदर्शित करता है। ऐसे ही दुर्दान्त माफिया सरगनाओं को गले लगाने के कारण पूरे प्रदेश में अराजकता है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री बलराम यादव की बर्खास्तगी भी प्रदेश में चल रहे सत्ता संघर्ष को स्पष्ट करती है। यह बातें गोरक्षपीठाधीश्वर और गोरखपुर से बीजेपी एमपी महंत योगी आदित्यनाथ ने कही।

सपा सरकार हर मोर्चे पर विफल

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार हर मोर्चे पर विफल सरकार है।

-सत्ता की आपसी खींचतान और वर्चस्व की इस लड़ाई में अराजकता का माहौल पैदा हुआ जिसने कानून व्यवस्था को भी ध्वस्त कर दिया है।

-आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्तार अंसारी जैसे माफियाओं से सपा का प्रेम कोई नया नहीं है।

-सपा और बसपा ने बारी-बारी से ऐसे असामाजिक तत्वों को गले लगाकर पूरे प्रदेश को तबाह किया है।

-जिससे प्रदेश का विकास बाधित हुआ है।

यह भी पढ़ें ... CM बोले- मुख्तार पर मानेंगे मुलायम की बात, मौर्या से हैं अच्छे संबंध

नौजवान पलायन और किसान सुसाइड करने को मजबूर

-नौजवान पलायन करने को मजबूर हुआ है। किसान आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं।

-यह अजीब विडंबना है कि केंद्र की योजनाओं पर जबरन अपना नाम लिखकर प्रदेश सरकार उसका श्रेय लेने का कार्य कर रही है।

-प्रदेश का किसान प्राकृतिक आपदाओं से तबाह है लेकिन किसान बीमा योजना के लिए कोई एजेंसी प्रदेश सरकार नहीं तय कर पाई है।

-वोट बैंक के लिए एक वर्ग विशेष के दुश्साहस को बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा किया है।

यह भी पढ़ें ... शिवपाल ने कहा- सपा में सब ठीक, नेताजी के कहने पर हुआ QED का विलय

सपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कहीं हिंदुओं का सामूहिक पलायन हो रहा है तो कहीं हिंदुओं को मंदिरों में पूजा-पाठ नहीं करने दिया जा रहा है।

-परंपरा के विरूद्ध जाकर मदरसों को मस्जिदों में तब्दील करके माहौल खराब किया जा रहा है।

-वर्ग विशेष के उपद्रवियों के सामने शासन और प्रशासन ने या तो घुटने टेक दिया है या मौन बना हुआ है।

-प्रदेश में समाजवादी पार्टी के इस कुशासन ने यह साबित कर दिया है कि नैतिक आधार पर अब इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।



\

Next Story