×

बिसाहड़ा कांड: योगी आदित्यनाथ बोले- UP सरकार का असली चेहरा हुआ बेनकाब

By
Published on: 14 July 2016 7:47 PM IST
बिसाहड़ा कांड: योगी आदित्यनाथ बोले- UP सरकार का असली चेहरा हुआ बेनकाब
X

गोरखपुर: बिसाहड़ा कांड मामले में अखलाक और उसके परिवार के खिलाफ गो हत्या का केस दर्ज किए जाने के कोर्ट के फैसले के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गोरखपुर से बीजेपी एमपी योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया और कहा किसी के घर में गो मांस पाना ही अपराध है। इस फैसले से उत्तर प्रदेश की सरकार का असली चेहरा बेनकाब हुआ है।

यह भी पढ़ें ... कोर्ट का आदेशः अखलाक के परिवार के खिलाफ गो हत्या का दर्ज होगा केस

योगी आदित्यनाथ ने कहा

-योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार विशेष समुदाय को बचाने में दिलचस्पी दिखा रही है।

-इसका जीता-जागता सबूत सबके सामने आ गया।

-अखिलेश सरकार माहौल को खराब कर दंगे कराना चाहती है, जनता के सामने यह बात अब बेनकाब हो गई है।

-कोर्ट के इस निर्णय का हम सम्मान करते हैं। कोर्ट का निर्णय देर से आया, लेकिन सही आया।

-दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें ... साध्‍वी प्राची बोलीं-अब आमिर देश छोड़ेंं, साहित्‍यकारों पर दर्ज हो केस



Next Story