TRENDING TAGS :
CM योगी आदित्यनाथ बोले- अगले 5 सालों में 70 लाख युवाओं का होगा कौशल विकास
लखनऊ: यूपी में कौशल विकास मिशन को गति देने अब योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर मंडल मुख्यालय में ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र खोलने की बात कही है। सीएम योगी ने ने अपने कार्यालय में केंद्रीय केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी के साथ बैठक के बाद मीडिया को संबोधित किया।
कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी के साथ संयुक्त पत्रकार वार्ता में सीएम आदित्यनाथ ने कहा, कि 'अब सरकार हर मंडल मुख्यालय पर चालकों के प्रशिक्षण के लिए केंद्र खोलेगी। इनमें हर तरह के वाहनों के चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।' उन्होंने कहा, बाद में ऐसे केंद्र जिला मुख्यालयों पर भी खोले जाएंगे। बताया, कि सड़क दुर्घटना में होने वाली मौत और चालकों की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
आईटीआई की गुणवत्ता में होगा सुधार
इसके बाद केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा, कि 'जिस दिन सीएम योगी पहली बार संसद गए, तो मुझसे कहा था कि मैं यूपी में कौशल विकास का बड़ा काम करना चाहता हूं। अगले 5 सालों में हम यूपी में कौशल विकास का जाल बिछा देंगे। यह हमारा लक्ष्य है। यूपी में 2,300 आईटीआई है। पिछली सरकार में निजी क्षेत्रों की आईटीआई में गुणवत्ता में कमी आई है। योगी जी ने कहा है कि आईटीआई की गुणवत्ता में सुधार के कदम उठाएंगे, हम इसके लिए तत्पर हैं।'
आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...
150 करोड़ का निवेश किया है
रूडी ने कहा, कि 'कौशल विकाश मिशन में 150 करोड़ का निवेश किया गया है। आगे अपने स्तर से 200 करोड़ रुपए की राशि और देंगे। भारत सहित पूरी दुनिया में ड्राइवर इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रेंड लोगों की जरूरत है। सीएम ने कहा है कि ऐसे ट्रेनिंग संस्थानों की स्थापना करेंगे।'
नए आईटीआई खोले जाएंगे
सीएम योगी ने कहा, 'जिन प्रखंडों में आईटीआई नहीं है, ऐसी जगहों पर संस्थान खोलने का प्रस्ताव सरकार लाएगी। आने वाले समय में प्रदेश में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के इंस्टिट्यूट को एनसीटीई की मान्यता दी जाएगी।'
पांच सालों में 70 लाख युवाओं को कुशल करने का लक्ष्य
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम योगी ने कहा, कि 'पीएम की हमेशा से राय रही है कि कोई अयोग्य नहीं है, सिर्फ योजक की आवश्यकता है। कौशल विकास मिशन इसी योजक को पूरा करने का अभियान है। उन्होंने बताया, यूपी सरकार ने अब तक 6 लाख रजिस्ट्रेशन कराए हैं। लक्ष्य है कि इस वर्ष सरकार 10 लाख युवकों को ट्रेंड कर रोजगार देंगे। अगले पांच वर्षों में 70 लाख युवाओं को कुशल करने का लक्ष्य है।'