×

योगी के मंत्री राजभर बोले- तब लेते थे 500 रुपए घूस, अब 5,000

aman
By aman
Published on: 28 Jan 2018 4:35 PM IST
योगी के मंत्री राजभर बोले- तब लेते थे 500 रुपए घूस, अब 5,000
X

वाराणसी: भारतीय समाज पार्टी (भासपा) के अति पिछड़ा, अति दलित भागीदारी महारैली में आए पार्टी अध्यक्ष और प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कासगंज की घटना का जिक्र करते हुए कहा, कि 'कुछ ऐसे अधिकारी हैं जो बिगड़ चुके हैं उनकी आदत नहीं सुधर रही, जिनकी वजह से ये घटना हुई।'

वाराणसी के कटिंग मैदान में रविवार (28 जनवरी) को महारैली संबोधित करते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ने राजभर जाति का आह्वान किया। इस दौरान अपने भाषण में ओम प्रकाश राजभर ने कहा, 'आज देश के प्रधानमंत्री को महाराजा सुहेलदेव का अहसास करा दिया। महाराजा सुहेलदेव का इतिहास इतिहासकारों ने नहीं लिखा।'

...उसे जमीन में दफना दूंगा

यूपी के कैबिनेट मंत्री ने कहा, 'पूर्वांचल में ओम प्रकाश की ताकत को जो स्वीकार नहीं करेगा उसे जमीन में दफना दूंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'हम सरकार को सुझाव देते हैं कि हर उस विद्यालय में जिसमें पांचवीं क्लास तक की पढाई होती है, में शिक्षकों की नियुक्ति की जाए। प्राथमिक विद्यालय में संविदा पर भर्ती होनी चाहिए।'

योगी के मंत्री राजभर बोले- तब लेते थे 500 रुपए घूस, अब 5,000अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा किया

राजभर ने रैली में मौजूद लोगों से कहा, अगर गरीब को जमीन से उजाड़ा जाए, तो घेर लो अधिकारियों को। ये गरीब को उजाड़ रहे हैं और कह रहे हैं राम राज आया है।' राजभर एक बार फिर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते नजर आए। उन्होंने कहा, 'मैं सरकार में हूं। जानता हूं गरीब को आवास चाहिए। आज भी सरकार में बैठे अधिकारी पैसा लेकर आवास बांट रहा है। थानों पर गरीबों की आवाज कोई नहीं सुन रहा। पिछली सरकार में 500 लेते थे और अब 5000 लेते हैं।'

सत्ता से शहीद होना पड़ेगा तो हंसते-हंसते हो जाऊंगा

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पिछड़ों के बल पर यूपी और दिल्ली में सरकार बनी। वाराणसी में 25 थाने हैं जिनमें 3 थानों पर पिछड़ी जाति अधिकारी हैं, क्या यही है भागीदारी। यदि पिछड़ों ने वोट दिया है तो हिस्सा भी चाहिए। इस लड़ाई में सत्ता से शहीद होना पड़ेगा तो हंसते-हंसते हो जाऊंगा।'

जरूरत पड़ी तो उनके पैरों में कील ठोक दूंगा

ओम प्रकाश राजभर ने भाषण के अंत में योगी सरकार को खुली चुनौती देते हुए कहा, सरकार मुझे दबाने का सोच रही है। मैं गरीबों के आशीर्वाद से जीतकर आया हूं। 10 महीने चुप रहा।' मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए उन्होंने कहा, योगी महाराज अगर भ्रष्टाचारियों का साथ दिया तो सरकार के खिलाफ बिगुल फूंक दूंगा। मैं लंबे समय से अंदर-अंदर सुलग रहा था, कैसे बताऊं। अगर मैं लुटेरा होता तो मोदी के मंत्रिमंडल में सुर में सुर मिलाता, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो उनके पैरों में कील ठोक दूंगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story